Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नर्मदा मंदिर का 3 साल पुराना वीडियों वायरल कर फैलाया जा रहा भ्रम, पुजारी ने बताया साजिश

नर्मदा मंदिर का 3 साल पुराना वीडियों वायरल कर फैलाया जा रहा भ्रम, पुजारी ने बताया साजिश

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

वाॅयरल वीडियों में हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे युवक को निकालने का आधा ही बताया गया सच

अनूपपुर। नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक का 3 वर्ष पुराना वीडियो फिर एक बार सोशल मीडियों में वाॅयरल हो गया। जिसमें एक युवक हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा दिखाई दे रहा है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इस वीडियो को अभी का बताकर लोगो के मन में भ्रम फैलाया जा रहा है। यह घटना अब नहीं करीब 3 वर्ष पहले घटित हुई थी। जिसे अब साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि नर्मदा मंदिर अमरकंटक में दर्शन के दौरान एक यात्री मंदिर में बने हाथी की प्रतिमा जिस पर श्रद्धालु नीचे से निकलते हैं, उसी प्रतिमा में यह युवक फंस गया। दरअसल, नर्मदा मंदिर में स्थापित या हाथी की प्रतिमा पर ऐसी मान्यता है कि यदि आप इसके नीचे से निकल जाते हैं तो पाप से मुक्त हैं।

वायरल वीडियो के संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी बंदे महाराज ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। हाथी के नीचे से बड़ी आसानी से लोग निकल जाते हैं। बदनाम करने की साजिश के तहत किया वीडियो को वायरल किया गया है। ज्ञात हो कि यह वीडियों कई राष्ट्रीय चैनलों ने इसे अभी का बता कर प्रसारित कर रहें हैं।

मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे स्वयं इस जगह से निकले हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, वे बड़ी आसानी के साथ हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकल जाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR