पंचायत में शादी के फैसले के बाद आरोपित फरार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुरी में सेना के जवान ने शादी का झांसा देते हुये दुष्कर्म करने की शिकायत 6 दिसम्बर मंगलवार को दर्ज करवाई हैं। जहां पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार युवती ने शिकायत में बताया कि सेना का जवान रामप्रताप राठौर ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन संबंध बनने के बाद वह मुकर गया। जिसके बाद पंचायत में शादी करने का फैसला हुआ और फैसले के दो दिन बाद ही उसने अपना फोन बंद कर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि मेरा और रामप्रताप राठौर का लगभग 8 माह से अफेयर चल रहा था और हमारी फोन पर बातचीत भी होती थी। वह आर्मी की ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर सेन्दुरी आता था, तो हमारी मुलाकात भी होती थी। 27 नवम्बर को रामप्रताप अपने घर वापस आया और 30 नवम्बर को रामप्रताप मुझे अनूपपुर के एक होटल में लेकर गया। शाम लगभग 4.30 बजे वहां पर मेरे साथ मेरे मना करने के बाद भी जबरदस्ती की और शादी करने की बात कही। लेकिन दूसरे दिन रामप्रताप शादी के लड़की पसंद करने के लिये उसे देखने चला गया, मुझे इस बात की जानकारी लगी। तब मैंने अपने माता-पिता को दोनो के सबंधो की जानकारी दी और मेरे और माता-पिता रामप्रताप के घर रिश्ते की बात करने उसके घर चले गये। लेकिन रामप्रताप के माता-पिता ने शादी करने से इंकार रि दिया। जिसके बाद मैने सब के सामने मेरे और रामप्रताप के बीच शारीरिक संबंध बनने की बात भी बता दी।
पंचायत के फैसले के बाद भागा आरोपी
रामप्रताप राठौर ने भी इस बात को सभी के सामने स्वीकार किया और शादी करने के लिए मान गया था। उसके घर वाले शादी से मना कर रहे थे। 1 दिसम्बर को गांव की पंचायत लगी थी, सारी बातें पंचायत में हुईं। जिसके बाद पंचायत में शादी करने का निर्णय हुआ था। 5 दिसम्बर को दोनों की सगाई और कोर्ट मैरिज होना तय हुआ था। जिसके दूसरे दिन ही राम प्रसाद अपना फोन बंद कर भाग गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें