Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Gwalior News : अजीम खान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने रामदास घाटी पर शव रखकर किया चक्काजाम

Gwalior News : अजीम खान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने रामदास घाटी पर शव रखकर किया चक्काजाम

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

ग्वालियर। इंदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंडे वाली सड़क के पास अजीम खान पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद नाराज परिजनों ने रामदास घाटी पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता देने और दोषियों के मकान तोड़ने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि बॉबी खान और आजम खान ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके मकानों को तोड़ा जाए। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समाझाइश देकर जाम खुलवाया। जाम के चलते कई घंटों तक यातायात ठप रहा और लोग परेशान होते रहे। 

इंदरगंज थाना के अंतर्गत गेंडे वाली सड़क के पास स्थित पुलिस चैकी के पीछे बदमाशों ने अजीम खान नाम के व्यक्ति को घर के नीचे पहुंचकर आवाज लगाई, जैसे ही वह घर के बाहर निकले तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद तत्काल अजीम के परिजन गंभीर हालत में उसे जयारोग्य चिकित्सालय लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ बदमाश भागते हुए दिखे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR