मामला चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी ओवरब्रिज के पास का, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
रीवा। चोरहटा थाना अंतर्गत जेपी ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना में दो कार सवार जिंदा जल गए है। पुलिस के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरमियानी रात्रि लगभग 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सीएनजी लगी कार को ठोकर मार दी, जिससे कार 100 मीटर तक घसीटते रहा और अचानक कार के अंदर आग लग गई।
जिससे कार के अंदर ही दो लोग फंस कर जिंदा जल गए है। पुलिस ने कार के अंदर मिले कंकाल के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर ली है। दुर्घटना की जानकारी मिलते मंगलवार की सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पांडेय मौके पर पहुंचे है।
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पांडेय ने बताया कि 5 दिसम्बर की रात लगभग 2 बजे कार सवार अमित अग्रवाल निवासी ढेकहा और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा हाल निवास दुबारी नेशनल हाईवे 30 स्थित बाईपास के रास्ते रतहरा की ओर से जेपी मोड आ रहे थे। वहीं ट्रक सतना से प्रयागराज की ओर जा रही थी। जहां ओवरब्रिज पहुंचते ही ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारते हुए कार को घसीटने लगा, जिससे कार में आग लग गई।
दोनो मृतको ने कार से बाहर निकालने किया था संघर्ष
सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद दोनों मृतकों ने कार के अंदर काफी संघर्ष किया है। संघर्ष के कारण एक युवक का हाथ भी टूट गया था। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हर एक एंगल को जांच रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें