जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत कलारी के समीप पटवारी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एक युवक का शव पड़ा मिला, जब राहगीरों की लाश पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक अरूण भांदडे उम्र 30 वर्षीय है, जो ग्राम बड़वानी का रहने वाला है और पटवारी के पद पर पदस्थ था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अरूण शराब पीने का आदी था और अत्यधिक शराब पीने के बाद वह कलारी के समीप ही सो गया और संभवतः ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।