अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटाटोला के पास छोटा पिकप वाहन एवं बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार ग्राम खुटाटोला के पास 6 दिसम्ब्र मंगलवार को ग्राम बीड़ की ओर से आ रहे बाइक एवं वेंकटनगर की ओर जा रहे छोटा पिकप वाहन की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार महिला अंजू गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बीड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं
बाइक चालक बाबूलाल गुप्ता उम्र 34 वर्ष को गंभीर चोटे आई है। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 डायल वाहन सहित पुलिस को देते हुये 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहीं मृतक महिला का शव मर्चुरी में रखा गया है। जिसका बुधवार को पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंपा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें