Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बिना फर्म व जीएसटी के राशि आहरण पर 13 पूर्व सरपंच एवं सचिवो को नोटिस

बिना फर्म व जीएसटी के राशि आहरण पर 13 पूर्व सरपंच एवं सचिवो को नोटिस

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

/ by News Anuppur

जनपद अनूपपुर के 13 ग्रापं. द्वारा हैण्डपंप व प्रतिस्थापना के कार्यो की राशि राजकुमार शुक्ला के खाते में की गई थी अंतरित

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले 13 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2017-18 अंतर्गत स्वीकृत हेन्ड पंप उत्खनन एवं प्रतिस्थापना के कार्यो की राशि ईपीओ के माध्यम से राजकुमार शुक्ला के खाते में अंतरित की गयी, जबकि राजकुमार शुक्ला के नाम पर किसी भी तरह या प्रकार की कोई भी फर्म नहीं था न ही इनके पास जीएसटी नंबर था। उक्त कृत्य पर जिला पंचायत सीईओं अभय सिंह ओहरिया द्वारा 13 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, व पूर्व सचिव को उक्त कृत्य म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने का आदेश किया गया है।

इसके लिये न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा जनपद अनूपपुर अंतर्गत आने वाले 13 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच एवं पूर्व सचिव को निर्देश किया है कि हैंड पंप उत्खनन का भुगतान करने के संबंध में पूर्ण दस्तावेज सहित 28 फरवरी की दोपहर लगभग 2 बजे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करे। अनुपस्थिति एवं जवाब समाधान कारण ना पाये जाने की दशा में म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वाराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उपधारा 2 के तहत एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

वहीं बिना फर्म व जीएसटी नंबर नही होने के बाद भी ईपीओ के माध्यम से राजकुमार शुक्ला के खाते में राशि अंतरित करने वाले 13 पूर्व सरपंच व पूर्व सचिव जिसमें ग्राम पंचायत पडौर के पूर्व सरपंच उमाकांत सिंह, पूर्व सचिव शम्भू सिंह, ग्रापं मुडधोबा के पूर्व सरपंच पूरन एवं पूर्व सचिव मथुरा प्रसाद केवट, ग्राम पंचायत तितरी पोड़ी पूर्व सरपंच दुलारी, पूर्व सचिव विजय कुमार गुप्त, ग्राम पंचायत दैखल के पूर्व सरपंच पर्वती धुर्वे, पूर्व सचिव सीताराम पनिका, ग्राम पंचायत डूमरकछार के पूर्व सरपंच गीता, पूर्व सचिव रजनीश शुक्ला, ग्राम पंचायत रेउला के पूर्व सरपंच खेलनिया बाई, पूर्व सचिव सुषमारानी पांडेय, ग्राम पंचायत डोला के पूर्व सरपंच शांतिबाई, पूर्व सचिव राजकिशोर शर्मा, ग्राम पंचायत आमाड़ाड के पूर्व सरपंच सुमीना बाई, पूर्व सचिव नेकराम केवट, ग्राम पंचायत पयारी नं. 2 पूर्व सरपंच बत्तू बाई, पूर्व सचिव उत्तम पटेल, ग्राम पंचायत भाद के पूर्व सरपंच प्रेमवती, पूर्व सचिव बिसाहूलाल सिंह, ग्राम पंचायत फुलकोना की पूर्व सरपंच उमाबाई, पूर्व सचिव लल्लूराम केवट, ग्राम पंचायत बदरा की पूर्व सरपंच रूपादेवी, पूर्व सचिव खेलावन साहू एवं ग्राम पंचायत खोड़री नं. 1 के पूर्व सरपंच स्वाचमीदीन पाव, पूर्व सचिव निरंजन जयसवाल है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR