Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लंबित मांगो को लेकर चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

लंबित मांगो को लेकर चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

/ by News Anuppur

शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य का करेंगे बहिष्कार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर के शासकीय चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 17 फरवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की आंदोलन की सूचना कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी। 

मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यरक्ष डॉ. जनक सारीवान ने बताया कि म.प्र. चिकित्सा महासंघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो को लेकर चिकित्सकों का विरोध प्रदेश भर में जारी हैं। अनूपपुर में चिकित्सकों ने पुरानी पेंशन समेत लंबित मांगो के समर्थन में 18 फरवरी से आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। 17 फरवारी शुक्रवार को चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया हैं। शनिवार से चिकित्सकों ने मान्य मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जावेगा। जिलाध्याक्ष डॉ. सारीवान ने बताया कि आंदोलन की पूर्व सूचना कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी गई हैं। 

वहीं ज्ञापन सौंपने में डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. आरपी सोनी, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. वीरेंद्र खेस, डॉ. सोशन खेस, एनपी माझी, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा एवं डॉ. संजय सिंह शामिल रहें।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR