Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

संविदा एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगो व अधिकारों को लेकर एक दिवासीय सामूहिक अवकाश पर

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर। संविदा एनएचएम कर्मचारियों द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश की सूचना एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष डाॅ. शिवेन्द्र द्विवेदी द्वारा 21 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डाॅ. सुरेश चंद्र राय को सौंपा गया। 

जहां ज्ञापन के माध्यम से संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार अपनी तीन सूत्री मांगो व अधिकारों जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित किये जाने, आउट सोर्स प्रथा में किये गए सपोर्ट स्टाॅफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किये जाने, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15 फरवरी से 3 जनवरी तक की गई अनिश्चितकाॅलीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियों पर पुलिस प्रकरण दर्ज किये गये उन्हे तत्काल वापस लिये जाने को लेकर को शासन प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है लेकिन शासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर कर्मचारियों में असंतोष है। शासन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अपनी मांगो को लेकर 15 दिसम्बर से 3 जनवरी तक अनिश्चितकाॅलीन हड़ताल पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक के द्वारा 1 माह के अंदर मांगा को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल को 1 माह के लिये स्थगित किया गया था लेकिन शासन प्रशासन द्वारा 1 माह से अधिक समय होने के बावजूद मांगो को पूरा नही किया गया है। जिसके कारण संवदिा स्वास्थ्य कर्मचारियों में फिर हड़ताल पर जाने को मजबूर है।

संविदा कर्मचारियों की मांगो के समर्थन में सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि विरोध स्वरूप सभी संविदा कर्मचारी 23 फरवरी को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान सामान्य जन मानस को होने वाली असुविधा की समस्त जवाबदेही जिला प्रशासन एवं शासन को होगी। वहीं ज्ञापन सौंपने वालो मे संरक्षक सुनील नेमा, जिलाध्यक्ष डाॅ. शिवेन्द्र द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश शुक्ला, उपाध्यक्ष भाईलाल पटेल, कोषाध्यक्ष रामसेवक अहिरवार, अजय शर्मा, राजू बेलवाल सहित अन्य संविदा कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR