Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

डीएसपी के खिलाफ आरक्षक ने कोतमा थाना में दर्ज कराई शिकायत

डीएसपी के खिलाफ आरक्षक ने कोतमा थाना में दर्ज कराई शिकायत

शनिवार, 11 मार्च 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर। होली पर्व के त्यौहार में सुरक्षा के दृष्टि से कोतमा थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ अनूपपुर के डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई थी, जहां ड्यूटी के दौरान डीएसपी ने अपने ही चालक आरक्षक पर उसके खाना खाने के दौरान किसी बात की नाराजगी को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुये स्वयं का मोबाइल फेंक कर मारा, जिस पर मोबाइल आरक्षक के आंख के नीचे लगा और खून बहने लगा। जहां आरक्षक चालक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और 10 मार्च को कोतमा थाना पहुंच लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की गई है। जब इस पूरे मामले में कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से बात की गई तो उन्होने कहा कि शिकायत की गई है। पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

मामले की जानकारी के अनुसार आरक्षक चालक प्रदीप वारेला ने कोतमा थाना पहुंच 10 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि वह महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ के डीएसपी मान सिंह टेकाम की शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 2557 का चालक है। 9 मार्च की रात लगभग 11.20 बजे डीएसपी मान सिंह टेकाम का खाना लाकर जैनम होटल के रूम रख देने की बात कहते हुये स्वयं होटल के दूसरे रूम मंे खाना खाने चला गया। इस दौरान डीएसपी वाहन में ही बैठे हुये थे। आरक्षक ने बताया कि जब वह खाना खा रहा था तभी उसके पास डीएसपी सर का फोन आया और ड्यूटी पर जाने की बात कही। जिसके बाद मै तत्काल वाहन के पास पहुंचा और डीएसपी सर से कहां चलना है के संबंध में पूछा तो उन्होने अपशब्दो का प्रयोग करते हुये ड्यूटी का पता नही है और वाहन में बैठे-बैठे ही अपना स्वयं का मोबाइल फोन मेरे ऊपर फेंक कर मार दिये। जहां मोबाइल मेरे आंख के नीचे लगा और मेरे आंख के नीचे से खून निकलने लगा। जिसके बाद आरक्षक चालक प्रदीप वारेला वहां से भागा और डीएसपी की लिखित शिकायत कोतमा थाना में दर्ज कराते हुये कार्यवाही की मांग की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR