Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ईकेवाईसी के नाम पर 30 रूपये लिये जाने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध हुई कार्रवाई

गुरुवार, 30 मार्च 2023

/ by News Anuppur


क्योंटर की आईडी का पुष्पराजगढ़ के लोहारिनटोला में हो रहा था दुरूपयोग

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ईकेवाईसी कराने के नाम पर 30 रूपये लिये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जनपद सीईओ द्वारा मामले की जांच की गई। जहां जांच के दौरान पता चला कि ओमप्रकाश साकेत पिता अशोक साकेत द्वारा अपने ही घर में तहसील जैतहरी के ग्राम क्योंटार में संचालित सीएससी सेंटर की आईडी के माध्यम से ईकेवाईसी कर उक्त आईडी का दुरूपयोग किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान ओमप्रकाश साकेत ने ईकेवाईसी के नाम पर 20 रूपये हितग्राहियों से लेने की बात कबूली, जिसके बाद उसके पास से तीन हितग्राहियों से ली गई नगद राशि को जब्त कर कार्यवाही की गई। 

पूरे मामले में तहसीलदार जैतहरी शशांक सेंडे द्वारा तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार में संचालित उक्त सीएससी सेंटर पहुंचे, जहां संचालक कमलेश कुमार महरा द्वारा अपने सीएससी सेंटर की आईडी ओंमप्रकाश साकेत को देकर दूसरे स्थान पर संचालन कराये जाने तथा उक्त आईडी का दुरूपयोग किये जाने के मामले में कार्यवाही करते हुये कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराते हुये लैपटॉप जब्त किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR