Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

चौड़ार नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर कोतमा पुलिस का नया कारनामा

चौड़ार नदी से रेत के अवैध उत्खनन पर कोतमा पुलिस का नया कारनामा

मंगलवार, 28 मार्च 2023

/ by News Anuppur

मुख्य आरोपी को बचाने जांच के नाम का बनाया गेम प्लान, मामला पोकलेन मशीन से रेत उत्खनन का

अनूपपुर।  कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगवानी स्थित चौड़ार नदी से रेत का अवैध उत्खनन पोकलेन मशीन से किये जाने की सूचना पर पुलिस ने 26 मार्च की रात लगभग 1 बजे मौके पर पहुंची। जहां नदी से रेत निकाल रही पोकलेन मशीन सहित नदी के किनारे भंडारित 120 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण पाये जाने पर पोकलेन मशीन को जब्त करते हुये चालक आनंद पनिका पिता धीरज प्रसाद पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी लदरा थाना गोहपारू जिला शहडोल व पोकलेन मशीन का मुख्य ऑपरेटर संजय सिंह गोड़ निवासी खोड़री जिला सतना के खिलाफ धारा 379, खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4, 21 व म.प्र. खनिज नियम 2006 की धारा 18(1) के तहत कार्यवाही की गई। लेकिन कोतमा पुलिस द्वारा जांच के नाम पर जहां सिर्फ पोकलेन मशीन के मुख्य ऑपरेटर व चालक के खिलाफ 20 घंटे बाद 27 मार्च की शाम लगभग 6.30 बजे प्राथमिकी दर्ज कर पाई है। जब इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से पूछा गया तो उनका कहना था कि थाना में लाइट नही होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है, लाईट आते ही प्राथमिकी दर्ज हो जायेगी।

मुख्य आरोपी को बचाने दिया जांच का नाम

पूरे मामले में जहां मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पूरा मामला सामने था, लेकिन पुलिस द्वारा मौके पर ही रेत के अवैध उत्खनन करने वाले मुख्य आरोपी का नाम सामने आने के बाद भी उनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाते। पूरे मामले में कोतमा पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गये चालक से सिर्फ पोकलेन मशीन के मुख्य आपरेटर का नाम ही उगला पाई। लेकिन उक्त मशीन से किसके कहने पर नदी के उतर कर रते का अवैध उत्खनन कर रही उसका नाम पता जुटाने में पुलिस को उनका नाम सुनते ही पसीना आ गया और अब जांच के नाम पर मुख्य आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को कई महीने लग सकते है। 

पुलिया निर्माण में होना था चोरी के रेत का उपयोग 

जानकारी के अनुसार कोतमा-निगवानी रोड पर चौड़ार नदी में पुल व सीसी रोड का निर्माण श्री राम कंट्रैक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था, उक्त निर्माण में लगने वाले रेत की चोरी के लिये कंपनी द्वारा निर्माण स्थल से महज ही कुछ दूरी पर नदी में पोकलेन मशीन उतार कर रेत की चोरी कर भंडारण किया जाने लगा। आसपास के लोगो ने बताया कि उक्त पुलिया का साइड वाॅल व सीसी निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें इसी चोरी के रेत का उपयोग किया जाना था। लेकिन कोतमा पुलिस द्वारा महज इस पूरे मामले को जांच का नाम देकर सिर्फ मशीन के मुख्य ऑपरेटर व चालक के खिलाफ ही मामला दर्ज करने में सफलता पाई है। 

इनका कहना है

मामला संज्ञान में आया है, पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी।

अभिषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR