Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कार्यवाहक निरीक्षक अजय बैगा का निलंबन समाप्त करने जुटी पुलिस की तीन तिकड़ी

गुरुवार, 22 जून 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर। तत्कालीन कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय बैगा द्वारा रिश्वत मांगने सहित प्रताड़ित करने के बाद 1 जून को ग्राम खोड़री की पुजारी रामेश्वर पांडेय ने आत्महत्या लेने से आक्रोशित लोगो द्वारा पुलिस मुर्दाबाद के नारे सहित जिलेवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुये कार्यवाही की मांग की थी, इस बीच पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर ने कार्यवाहक निरीक्षक को लाईन अटैच कर दिया गया था, लेकिन 2 जून को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर निरीक्षण कर तत्काल ही तत्कालीन कार्यवाहक निरीक्षक अजय बैगा को निलंबित करते हुये विभागीय जांच के निर्देश दिये थे। लेकिन पुलिस की तीन तिकड़ी ने मामला शांत होते देख अब कार्यवाहक निरीक्षक अजय बैगा के निलंबन को बहाल करने वा उन्हे क्लीन चीट देने की रणनीति पर लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात या फिर 23 जून तक पुलिस की तीन तकड़ियो द्वारा कार्यवाहक निरीक्षक अजय बैगा को बहाल करने की पूरी योजना तैयारी कर ली गई। जबकि इस पूरे मामले मे आक्रोशित लोगो ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने हेतु एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु कई प्रदर्शन भी हुये थे। 

बताया जा रहा है कि जांच दल द्वारा जिले में मामला शांत होने का इंतजार किया जा रहा था। जिसके बाद मामला ठंडा होते हुये वे कार्यवाहक निरीक्षक अजय बैगा के निलंबन को समाप्त कर उन्हे पुरूस्कृत करेंगे। जबकि 2 जून को एडीजी द्वारा स्वयं घटना स्थल सहित कोतमा थाना का स्वयं निरीक्षक कर कोतमा पुलिस पर अनुशासन नही होने तक की बात कह चुके है। ऐसे में एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े हो चुके है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR