Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतमा विधायक की फोटो पर कालिख पोतने के खिलाफ कांग्रेसियों ने कोतमा पुलिस को सौंपा ज्ञापन

कोतमा विधायक की फोटो पर कालिख पोतने के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

शनिवार, 24 जून 2023

/ by News Anuppur

सद्भाव बिगाड़ने व कांग्रेजनों को उकसाने के इरादे से सभी के भावनाओं को पहुंचाया ठेस-नपाध्यक्ष कोतमा

अनूपपुर। कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित गुरूद्रोणाचार्य स्टेडियम में लगे वाॅलीबाल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु लगाये गये बैनर का विरोध करते हुये 23 जून को पूर्व पार्षद वार्ड 13 अंकित सोनी द्वारा कोतमा विधायक सुनील सराफ की फोटो पर कालिख पोत कर बैनर को फाड़ दिया गया। जिसके बाद नपाध्यक्ष कोतमा अजय सराफ की अगुवाई में नगर के पालिका सभापतियों व अन्य कांग्रेसजनों ने इस विरोध करते हुये अंकित सोनी पिता वीरेन्द्र सोनी के अवैधानिक कृत्य से नाराज होकर 23 जून की रात को कोतमा थाना पहुंच भाजपा के दलालों को जूता मारों सालो को जैसे नारे लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। 

जहां ज्ञापन के माध्यम से नपाध्यक्ष कोतमा अजय सराफ ने बताया कि 23 जून को सोशल मीडिया फेसबुक लाइव के माध्यम से आदित्य सोनी अंकित ने वार्ड 13 के गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित वाॅलीबाल प्रतियोगिता में आयोजन समिति की अपेक्षा पर अतिथि व स्थानीय खिलाड़ियों के स्वागत हेतु लगाये गए हम सभी बैनर जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ सहित नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, तीन महिला सभापति, तीन पुरूष सभापति सहित अन्य सात पार्षदगण की फोटो लगी थी, जिसे फाड़ने व कोतमा विधायक की फोटो पर कालिख पोतने की धमकी का वीडियो के 3 घंटे उपरांत दूसरा वीडियो सोशल मीडिया में आता है जिसमें आदित्य सोनी उर्फ अंकित निवासी वार्ड 13, नोहर सिंह पार्षद वार्ड 11 तथा अर्पण सिंह निवासी वार्ड 12 ने उक्त बैनर पर विधायक कोतमा की फोटो के साथ छेड़छाड कर कालिख पोता गई तथा बैनर को नीचे फेंक दिया गया। 

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भाजपा पोषित कुछ असामजिक तत्वों ने एक संवैधानिक पद पर निर्वाचित कोतमा विधायक सुनील सराफ की फोटो पर कालिख पोतकर मानहानि की है तथा सदभाव बिगाड़ने व कांग्रेजनों को उकसाने के इरादे से शत्रतुता फैलाने के आशय से संपत्ति विरूपण कर हानि पहुंचाते हुये सभी की भावनाओं को आहत किया है। आदित्य उर्फ अंकित सोनी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा उसके विरूद्ध अनेक अपराधिक प्रकरण कोतमा थाना में दर्ज है वा न्यायालय में लंबित है। जिस पर आदित्य सोनी उर्फ अंकित, अर्पण सिंह एवं नोहर सिंह के अपराधिक कृत्यों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। 

इस दौरान कोतमा नपाध्यक्ष अजय सराफ, उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार, नपा सभापति मो. मुफीद, मो. अल्ताफ ठाकुर, सहेन्द्र बंसल, राबिया बी, राजकली सोनी, बविता सिंह सहित ब्लाॅक कांग्रेस कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सराफ, बद्री प्रसाद ताम्रकार, एड. राजेश सोनी, विधायक प्रतिनिधि जीतेन्द्र शर्मा, संजय सेन, अमन सिंह परिहार, ब्लाॅक अध्यक्ष एनएसयूआई ऋषि सोनी, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता एवं आयुष मिश्रा उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR