Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दोस्तो ने जंगल में पिलाई शराब, नशा चढ़ जाने पर लूट लिये सोने के जेवरात

दोस्तो ने जंगल में पिलाई शराब, नशा चढ़ जाने पर लूट लिये सोने के जेवरात

बुधवार, 7 जून 2023

/ by News Anuppur

मामला रामनगर थाना क्षेत्र का, चोरी के जूवरात सहित दोनो दोस्त गिरफ्तार 

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में डोंगरिया के जंगल केवई नदी के किनारे दोस्तो के साथ शराब पीने गये अजय कुमार कुशवाहा को अत्याधिक नशा हो जाने के बाद साथ में शराब पी रहे दोस्त ने फायदा उठाते हुये अजय कुशवाहा द्वारा पहने हुये सोने के ब्रेसलेट, चार नग सोने की अंगूठी, सोने की चेन, दो नग मोबाइल सहित उसकी बाइक अनुमानित कीमत 26 लाख रूपये चोरी कर लिया गया था। शिकायत पर पुलिस ने 4 जून को रामनगर थाने में दर्ज कराई, जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना लेते हुये संदेही दोस्तों की पतासाजी की गई। मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ने आरोपियों को पकड़ने के लिये 30 हजार के इनाम की घोषणा की थी। इस दौरान पुलिस ने 7 जून को राम उर्फ रामा पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी नाला दफाई शांतिनगर एवं एक नाबालिग को पकड़ते हुये सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात जब्त करते हुये उन्हे गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार अजय कुमार कुशवाहा पिता शोभनाथ उम्र 36 वर्ष निवासी शांतिनगर राजनगर ने थाना पहुंच रिर्पाट दर्ज कराई कि 1 जून की शाम लगभग 5 बजे शांतिनगर के रावण दहन ग्राउंड में अपने दोस्त राम पनिका एवं एक नाबालिग के साथ शराब पिये और उसके बाद फिर से शराब पीने के लिये तीनों ग्राम पथरौडी जाकर शराब खरीदे और वहां से छोट डोंगरिया के जंगल केवई नदी के किनारे शराब बैठक कर शराब पिये। जहां अजय कुमार कुशवाहा को अत्याधिक नशा हो जाने पर वहीं सो गया। 2 जून की सुबह 6 बजे ज बवह उठा तो देखा कि उसके पहने हुये सोने ककी ब्रेसलेट, 4 अंगूठी, चेन, 2 मोबाइन एवं उसकी बाइक वहां नही थी। जिस पर फरियादी ने अपने ही दोस्तों पर संदेह जाहिर की थी। जहां पुलिस ने दोनो संदेहियों की पतासाजी में 3 दिन लगा दिये और 7 जून को रामा पनिका पिता जयदीन पनिका उम्र 25 वर्ष निवासी नाला दफाई शंातिनगर एवं एक नाबालिग किशोर को पकड़ते हुये उनसे पूछताछ पर उन्होने चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से सोने का ब्रेसलेट वनज 200 ग्राम, सोने की चेन 142 ग्राम, तीन सोने की अंगूठी वनज 74 ग्राम एवं दो मोबाइल व बाइक जब्त की गई। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR