Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतमा स्टेडियम में लगे बैनर में कोतमा विधायक की फोटो में भाजपा कार्यकताओं ने पोती कालिख

कोतमा स्टेडियम में लगे बैनर में कोतमा विधायक की फोटो में पोती कालिख

शुक्रवार, 23 जून 2023

/ by News Anuppur

छेडछाड़ करने वाले विधायक के साथ माॅ की फोटो होने पर बेटा था नाराज

अनूपपुर। जिले की विधानसभा कोतमा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ हमेशा से सुर्खियों में बने रहते है। जहां नगर पालिका कोतमा में गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित रात्रिकाॅलीन वालीवाॅल प्रीमियर लीग कोतमा 2023 के स्वागत बैनर में विधायक सुनील सराफ के साथ भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने से भाजपा के कुछ पार्षदों तथा पार्षद प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताते हुये आक्रोश व्यक्त किया तथा आधे घंटे के अंदर पोस्टर हटाने की चेतावनी का वीडियों सोशल मीडिया में डाला गया। जहां पोस्टर नही हटाये जाने पर पार्षदों ने विधायक सुनील सराफ के पोस्टर में कालीख पोत दी गई। वहीं जब कोतमा विधायक सुनील सराफ से पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे इस संबंध में जानकारी नही है।

जानकारी के अनुसार कोतमा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में 3 दिवसीय रात्रिकाॅलीन वॉलीबॉल का आयोजन किया गया था। जहां कार्यक्रम में लगे स्वागत बैनर को कांग्रेस का बताते हुये बैनर में भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने का विरोध किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री व पूर्व पार्षद वार्ड 13 लसहुई कैंप अंकित सोनी ने वार्ड 11 के पार्षद नोहर सिंह सहित अर्पण सिंह बिक्कू द्वारा सोशल मीडियों में वीडियों अपलोड बताया कि कांग्रेस ने जो बैनर स्टेडियम में लगवाया गया है उसमें भाजपा पार्षदों की फोटो क्यो लगाई गई है। अगर प्रोटोकाॅल मे ंतहत नगर पालिका ने बैनर लगाया है तो क्या सिर्फ विधायक की फोटो का प्रोटोकाॅल बनता है, जिले के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्र्रभारी मंत्री मीना सिंह या फिर सांसद हिमाद्री सिंह की फोटो क्यो नही लगाई है।

छेड़छाड़ के आरोपी विधायक के साथ नही लगवाना चाहते फोटो

वार्ड 13 लहसुई कैंप के पूर्व पार्षद अंकित सोनी ने आरोप लगाते हुये बताया कि छेड़छाड के आरोपी कोतमा विधायक सुनील सराफ के साथ हमारे भाजपा के पार्षद व महिला पार्षद अपनी फोटो नही लगवाना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस के इस बैनर में सुनील सराफ की फोटो के साथ भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने का विरोध करते हुये आधे घंटे के अंदर उक्त बैनर को उतारने की चेतावनी सोशल मीडियो के माध्यम से दी गई। उन्होने कहा कि ऐसे विधायक के साथ हम मान सम्मान का समझौता नही करना चाहते है। अगर आधा घंटे के अंदर बैनर नही हटाया गया तो कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के इस बैनर पर लगे हुए फोटो पर कालिख पोत कर फाड़ने का काम करूंगा। 

 

 चेतावनी के बाद बैनर में विधायक की फोटो पर पोती कालिख

पूर्व पार्षद ने नगरपालिका को आधे घंटे के अंदर पोस्टर हटाने की चेतावनी दी थी। पोस्टर नहीं हटाने पर पूर्व पार्षद में अपनी मां मीना सोनी, जो वर्तमान में वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद हैं। विधायक के साथ फोटो लगे होने पर स्टेडियम में चढ़कर खुद ही बैनगर में लगे विधायक की फोटो पर कालिख पोते हुए पोस्टर को फाड़ कर हटा दिया गया। 

विधायक के खिलाफ एक दिन पहले भी लगे थे मुर्दाबाद के नारे

22 जून को अनूपपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर का दौरा था। उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कोतमा विधायक सुनील सराफ के मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। नारा लगाने जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा के समर्थक बताए जा रहे थे। पूर्व 22 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन पर भी सुनील सराफ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR