Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

करनपठार में तीन लाख से अधिक कीमत की शराब सहित पिकअप वाहन जब्त

करनपठार में तीन लाख से अधिक कीमत की शराब सहित पिकअप वाहन जब्त

सोमवार, 19 जून 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 7 पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी फरार

अनूपपुर। थाना करनपठार क्षेत्र में शहडोल से छत्तीसगढ जाने वाले मार्ग पर झिलमिला डेम के पास पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते पिकअप वाहन से 720 लीटर अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार को जब्त करते हुये धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं आरोपी चालक करनपठार थाना प्रभारी सहित उनके 6 अन्य पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पूरा मामला 17 जून के रात की है, लेकिन इस पूरी घटना का प्रेस नोट पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दो दिन बाद 19 जून की दोपहर बाद जारी कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जाता है। मजे की बात दो दिनों बाद जारी प्रेस नोट में आरोपी पिकअप चालक संतोष सारीवान निवासी लमसरई का नाम तो ज्ञात है, लेकिन शराब तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी का नाम ज्ञात नही हो सका है। फिलहाल अब देखना है कि पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना में मुख्य आरोपी को ढूंढने में सफलता हासिल कर पाती है या फिर मामले को विवेचना का नाम देकर सिर्फ पिकअप वाहन चालक और मालिक के खिलाफ ही मामला दर्ज कर शराब तस्कर को अभयदान दे दिया जायेगा। मुखबिर ने शराब तस्करी करने वाले पिकअप वाहन का नंबर, चालक का नाम तो बता दिया, लेकिन शराब किसकी थी, कहां से लोड़ की गई थी, छत्तीसगढ़ कि किस जगह पर उसे ले जाया जा रहा था कि जानकारी नही दी गई। 

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में उन्हे मुखबिर से सूचना मिली थी की 17 जून को संतोष सारीवान निवासी लमसरई अपने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4813 मंे अवैध शराब लोड़ कर शहडोल से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाला है। जहां सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करनपठार उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते ने अपने स्टाॅफ के साथ शहडोल से छत्तीसगढ जाने वाले मार्ग पर झिलमिला डेम के पास कच्चे रास्ते मेें घेराबंदी की गई। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4813 सामने से आता हुआ दिखाई दिया। जिसके वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर दूर रास्ते में वाहन को रोड़ में खड़ाकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, जहां वाहन में खाकी रंग के कार्टून में अवैध शराब 720 लीटर अनुमानित कीमत 3 लाख 20 हजार 500 रूपये मिलने पर जप्त किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने शराब के अवैध परिवहन पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 

विशेष टीम में 7 पुलिस कर्मी, फिर भी चकमा देकर फरार हुआ आरोपी 

पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस नोट के हिसाब से उक्त शराब तस्करी को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में करनपठार थाना प्रभारी ने अपने 6 अन्य पुलिस कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमे स्वयं थाना प्रभारी करनपठार उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते के साथ सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर पटेल, कमल किशोर चंद्रोल, मुनीन्द्र गवले, प्रधान आरक्षक विजय द्विवेदी, विमल सिंह, आरक्षक दिलीप सिंह, योगेन्द्र परमार शामिल थे, जिन्होने सूचना मिलते ही घेराबंदी की थी, लेकिन इन विशेष गठित टीम में पुलिस के 7 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक अकेला पिकअप वाहन चालक मौके से भाग निकला। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR