Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तिपान नदीं के रेत में दबा मिला मानव कंकाल का पुलिस ने किया खुलासा

तिपान नदीं के रेत में दबा मिला मानव कंकाल का पुलिस ने किया खुलासा

शनिवार, 3 जून 2023

/ by News Anuppur

करंट से मछली मारते समय हुई थी मौत, तीन साथियों ने डर से रेत में ही दफन कर दिया था शव

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला स्थित तिपान नदी के गढ़ाघाट में रेत में दबे मिले मानव कंकाल जिसकी शिनाख्त राजकुमार उर्फ मोटू कोल के रूप में की गई थी का खुलासा करते हुये पुलिस ने तीन आरोपियों जिनमें अवधेश उर्फ दन्नी बैगा, राधे पिता दुब्बुल बैगा उम्र 28 वर्ष एवं रामगोपाल कोल पिता प्रीतम कोल उम्र 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम बेला को गिरफ्तार करते हुये उनके खिलाफ धारा 304, 201, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार 29 मई की दोपहर अविनाश दुबे पिता शंकर दुबे निवासी वार्ड नंबर 9 ने की सूचना दी थी कि तिपान नदीं ग्राम बेला के गढ़ाघाट तलहटी के किनारे अज्ञात कंकाल रेत में दबा हुआ है। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने मामल को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया गया। जहां तिपान नदीं के तलहटी किनारे अज्ञात कंकाल तथा 50 मीटर दूर खोपड़ी व ढ़ांचा रेत में दबा था, जिसे निकालने पर काली टीशर्ट, प्लास्टिक के जूते व हाथ में कड़ा मिला। जिसकी पहचान राजकुमार उर्फ मोटू कोल उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम बेला के रुप में की गई। 

जिसके बाद पुलिस ने मृतक की माॅ निर्मला कोल, चाचा अशोक कोल, सूरज कोल से पूछताछ की गई। पूछताछ में मृतक की माॅ ने बताया कि उसका पुत्र राजकुमार उर्फ मोटू 15 मई 2023 की रात लगभग 7 बजे घर से दुकान जाने को कहकर निकला था तब से घर वापस नहीं आया है। जिसके बाद पुलिस ने काॅल डिटेल तथा लोकेशन की जांच पर संदेही अवधेश उर्फ दन्नी बैगा को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में अवधेश बैगा ने बताया कि 15 मई को वह अपने साथी राधे पिता दुब्बुल बैगा उम्र 28 वर्ष एवं रामगोपाल कोल पिता प्रीतम कोल उम्र 37 वर्ष तथा मृतक राजकुमार कोल उम्र 16 वर्ष तिपान नदी के गढ़ाघाट एवं रक्कू घाट के बीच पानी में बिजली का करंट फैलाकर मछली मारने गये थें। जहां मछली मारते समय अचानक राजकुमार कोल करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तीनों ने डर के कारण घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर राजकुमार कोल के शव को तिपान नदी के किनारे रेत में छिपा दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डगना, बिजली के तार एवं शव छिपाने के लिए उपयोग किए गए फावडे को भी जप्त किया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल, उप निरीक्षक टेकाम, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, बुधराम सिंह, शेख रसीद, आरक्षक दिनेश बंधैया, मनोज गुर्जर, महिला आरक्षक अंकिता सोनी, ज्योति धार्वे एवं सायबर सेल के राजेन्द्र अहिरवार व राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR