Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

धान उपार्जन कार्य में सैंटिंग स्व-सहायता समूह छिलपा ब्लैक लिस्टेड

धान उपार्जन कार्य में सैंटिंग स्व-सहायता समूह छिलपा ब्लैक लिस्टेड

गुरुवार, 22 जून 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर। सीएमहेल्पलाईन में शिकायतकर्ता कृषक सोनेलाल पटेल ने 20 बोरी धान उपार्जन केन्द्र छिल्पा में शेष रह जाने पर उसे किसान को वापस नही देने तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा द्वारा सैंटिंग स्व-सहायता समूह छिलपा की प्रबंधक आशा देवी साहू व केन्द्र प्रभारी अभिमन्यु साहू को बुलाने पर उपस्थित नही होने तथा जांच में सहयोग नही करने संबंधी प्रतिवेदन पर कलेक्टर द्वारा उक्त समूह को भविष्य में धान उपार्जन के कार्य से ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाई नंबर 20573894 में शिकायतकर्ता सोनेलाल पटेल की शिकायत की जांच की गई। जिसमें कृषक सोनेलाल पटेल ने बताया कि उसने 72 बोरी धान से 22 बोरी धान अपने भाई रामविशाल पटेल किसान कोड 221480000089 के पंजीयन एवं 20 बोरी धान अपने दूसरे भाई वृंदावन पटेल किसान कोड 225480400006 के पंजीयन में विक्रय किया एवं शेष 20 बोरी धान उपार्जन केन्द्र छिलपा पर ही शेष रह गई थी जो कि उक्त उपार्जन केन्द्र द्वारा शिकायतकर्ता को नही दिया गया। शिकायतकर्ता द्वारा हाथ की खिी पर्ची प्रस्तुत किया तथा उसके पंजीयन में 11.20 क्विंटल धान विक्रय हुई थी जिसका भुगतान बैंक खाता में हो गया। जिस पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा अनावेदक गणों से जवाब मांगा गया था।

धान उपार्जन के संबंध में सीएम हेल्पलाईन के निराकरण हेतुु अध्यक्ष सैंटिंग स्व-सहायता समूह छिलपा व केन्द्र प्रभारी को जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बुलाये जाने पर कार्यालय में उपस्थित नही होने व कोई जानकारी नही देकर शासकीय कार्य में असहयोग किये जाने के कारण सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायत का निराकरण समय सीमा में नही होने पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा सैंटिंग स्व-सहायता समूह छिलपा को भविष्य में धान उपार्जन के कार्य से पृथम रखने का आदेश दिया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR