Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सोननदी नदी में नाव सहित युवक डूबा, 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया शव

सोननदी नदी में नाव सहित युवक डूबा, 24 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया शव

शनिवार, 24 जून 2023

/ by News Anuppur

नाव बनाकर ट्राॅयल करते समय बीच नदी में अचानक डूब गई थी नाव

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार के ग्राम रोहिलाकछार स्थित सोननदी में 23 जून शुक्रवार कि सुबह 11 बजे नौरोजाबाद से आये दो व्यक्ति नई नाव बनाकर सोननदी में ट्राॅयल ले रहे थे, जहां ट्राॅयल लेते समय नाव अचानक बीच नदी में पलट गई। जिसमें एक युवक बालकराम वर्मन ने तैर कर अपनी जान बचा ली। वहीं दूसरा 28 वर्षीय सूरज वर्मा नाव सहित पानी में डूब गया था। जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस सहित आपदा प्रबंधन की 7 सदस्यीय रेस्क्यू टीम द्वारा दोपहर 1.30 बजे से रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। जहां दूसरे दिन 24 जून की सुबह 10.30 बजे सूरज वर्मा का शव सहित नाव को नदी से बाहर निकाला लिया गया है। जिसके बाद जैतहरी पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुये शव को पीएम हेतु भेजा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले की जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिलाकछार में मछली मारने का लायसेंसी ठेका दशरथ सिंह निवासी कुसमुहाई जैतहरी को मिला था, जहां उसने अपने पार्टनर महबूब मंसूरी निवासी अनूपपुर वार्ड क्रमांक 7 बनाया था। इस बीच दोनो को मछली पकड़ने के लिये नये नाव की आवश्यकता थी, जिस पर दोनो ने उमरिया जिला के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम खुर्द छादा निवासी सूरज वर्मा पिता दादूराम वर्मा उम्र 28 वर्ष एवं बालकराम बर्मन पिता राम रतन बर्मन उम्र 45 वर्ष को बुलाया नई नाव बनाया गया। जहां 19 जून को बालकराम बर्मन एवं सूरज वर्मा नई नाव बनाने रोहिलाकछार पहुंचे। जहां उन्हे नई नाव बनाने के लिये सामग्री दी गई और दोनो व्यक्तियों ने 22 जून को लकड़ी व लोहे के सीट से नई नाव बनाकर तैयार करते हुये 23 जून को नाव का ट्राॅयल लेने सोननदी में चले गये और नदी के बीचो-बीच पहुंचते ही नाव अचानक पानी में डूब गई। इस बीच बालकराम वर्मन तैरते हुये अपनी जान बचाकर नदी के किनारे तक आ गया। लेकिन उसका साथ सूरज वर्मा नाव के साथ ही पानी में डूब गया था। जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस सहित आपदा प्रबंधनक की 7 सदस्यीय रेस्क्यू टीम पहुंच कर सूरज वर्मा की खोजबीन प्रारंभ की गई। जहां पूरे 24 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को सफलता मिली और 24 जून की सुबह लगभग 11 बजे सूरज वर्मा का शव तथा पानी में डूबे नाव को बाहर निकाल लिया गया है।



 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR