Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Lokayukta Police Jabalpur : नैनपुर नपाधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार

Lokayukta Police Jabalpur, lokayukta police mp, lokayukta Trap, Jabalpur Lokayukta

शनिवार, 5 अगस्त 2023

/ by News Anuppur

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर (Lokayukta Police Jabalpur) ने 4 अगस्त को मंडला जिले के नगर पालिका नैनपुर के मुख्य नपाधिकारी (CMO) राजाराम वरठे को हाईकोर्ट जबलपुर के गेट नंबर 5 के पास 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मंडला जिला के नैनपुर निवासी राजेन्द्र सिंह ठाकुर पिता हरि सिंह ठाकुर उम्र 47 वर्ष ने 26 अगस्त को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में लिखित शिकायत की थी कि उसने वर्ष 2020 में नैनपुर के वार्ड क्रमांक 10 गणेश मंदिर में रंगमंच का, वर्ष 2021 में वार्ड क्रमांक 9 में आरसीसी नाली निर्माण का कार्य तथा वर्ष 2016 में वार्ड क्रमांक 15 में सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं बिजली फिटिंग का कार्य किया था। जिसका अंतिम देयक बनाने तथा बिल पास कराने के नाम पर मुख्य नपाधिकारी नैनपुर राजाराम वरठे पिता हिम्मत राव वरठे उम्र 49 वर्ष द्वारा 15 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी राजाराम वरठे को हाईकोर्ट जबलपुर के 5 नंबर गेट के पास ठेकेदार राजेन्द्र सिंह ठाकुर से 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झर बड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR