Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur Crime: मोबाइल रिचार्ज के विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर डंडा से हमला कर उतारा मौत के घाट

Anuppur News, Anuppur Crime News, MP News, Madhay pradesh News, Murder

शनिवार, 5 अगस्त 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर। करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिटही में मोबाइल में रिचार्ज को लेकर दो भाईयों में चल रही आपसी चर्चा को सबसे छोटा भाई अपने खिलाफ समझ बैठा और गुस्से में आकर अपने बड़े भाई के सिर और नाक में डंडा से अचानक हमला कर दिया। जिससे बड़े भाई इंद्रपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मझले भाई ने पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपी छोटे भाई राजेन्द्र सिंह पिता रामलाल सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम टिटही में मझला भाई दान सिंह उम्र 47 वर्ष ने शुक्रवार को थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराया कि हम तीन भाई अलग-अलग रहते है। जहां सबसे बड़ा भाई इंद्रपाल सिंह पिता रामला उम्र 50 वर्ष ने अपने सबसे छोटे भाई राजेन्द्र सिंह को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिये बोला था, जहां छोटे भाई राजेन्द्र सिंह उन्हे बताया था कि मोबाइल में लगा सिम एक्टीवेट नही है, उसके बाद ही रिचार्ज हो पाएगा। लेकिन बड़ा भाई इंद्रपाल इस बात को समझ नही पाया। इस दौरान राजेन्द्र सिंह अपने बड़े भाई इंद्रपाल के घर पहुंचा तो दोनो में मोबाइल रिजार्च कराने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद माता और पिता ने बीच में आकर बीच बचाव किया, जिसके बाद राजेन्द्र सिंह अपने घर चला गया था। 

जिसके बाद मै अपने बड़े भाई इंद्रपाल के घर पहुंचा और दरवाजे के सामने खड़ा होकर इंद्रपाल से बात कर रहा था, तभी रात लगभग 10.30 बजे छोटा भाई राजेन्द्र सिंह अपने घर से डंडा लेकर आया और अपने बड़े भाई इंद्रपाल के सिर वा नाक पर अचानक डंडे से हमला कर दिया, जिससे इंद्रपाल वहीं जमीन पर गिर गया। जिसके बाद मैं और मेरी पत्नी पार्वती बाई दोनो इन्द्रपाल को उठाकर घर के अंदर लाये और देखे तो इन्द्रपाल की मौत हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR