Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Jabalpur News: नकली खाद व कीटनाशक बनाने वाले गोदाम में छापामार कार्यवाही

Jabalpur News, Jabalpur City News, Jabalpur Crime News, MP News, Madhay Pradesh News

शनिवार, 5 अगस्त 2023

/ by News Anuppur

जबलपुर। कृषि विभाग के अधिकारियो नें विकासखंड पनागर के कंदराखेड़ा स्थित मयंक खत्री के मकान से छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को मौके से बड़ी मात्रा में नकली बीज, नकली कीटनाशक तथा नकली खाद बनाने के लिये उपयोग की जाने वाली राॅ मटेरियल (नमक के पैकेट एवं मार्बल पाउडर) भी पाया गया है। इतना ही नही कार्यवाही में कई नामी कंपनियों के खाली रैपर एवं पैकेट सहित पैकिंग करने वाली पूरी यूनिट भी पाई गई, जिसे अधिकारियों द्वारा जब्त करते हुये आरोपी मयंक खत्री के खिलाफ कार्यवाही में जुटी रही।

पैकिंग में इस्तेमाल करने वाली तीन मशीने जब्त

संयुक्त संचालक के.एस. नेताम ने बताया कि जांच के दौरान मौके से पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली तीन मशीनें जिनमें स्टीचिंग मशीन, वार्मिंग मशीन सहित बिल बुक एवं सीमेंट की 900 खाली बोरियों पाई। प्रकरण में जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। इस दौरान जांच टीम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर प्रतिभा गौर, सहायक संचालक कीर्ति वर्मा, आराधना सिंह, स्वाति राय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रश्मि परसाई, वरिष्ठ कृषि अधिकारी पनागर पंकज शर्मा, कृषि विकास अधिकारी पूजा पासी शामिल रहे।

गोदाम से मिला कई कंपनियों के खाली व भरी बोरियां 

जांच के दौरान गोदाम से कई कंपनियो के खाली पैकेट व बैग बरामद किये है, जिनमें आईपीएल कंपनी के म्यूरेट आॅफ पोटाश के 240 बोरियां एवं 20 खाली बोरियां, कोरोमंडल कंपनी के गिरनार सल्फर की एक बोरी, दयाल कंपनी के मोनोजिंक के 54 खाली बोरियां एवं 5 किलो के 146 खाली पैकेट सिजेंटा कंपनी के हाइब्रिड कीटनााक के 10-10 ग्राम के 3 हजार 300 एवं 100 ग्राम के 477 खाली रैपर सहित बायर कंपनी के 4 किलो की पैकिंग वाले मक्का बीज के 199 भरे पैकेट, गोल्ड धान के 700 खाली पैकेट सहित 17 बोरियों में भर हुआ मार्बल पाउडर एवं 82 बोरी नमक पाए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR