Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

गांजा की कार्यवाही पर करनपठार प्रभारी संदेह, एएसपी ने पकड़ी खेप

Anuppur News, Police seized ganja, ganja smuggaler arrested, 325 Kg ganja seized, topnews

सोमवार, 28 अगस्त 2023

/ by News Anuppur

325 किलो गांजा सहित 1 पिकअप, 2 कार एवं 6 मोबाइल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। मादप पदार्थ गांजा के अवैध परिवहन की लगातार शिकायतों एवं  आगामी विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने थाना करनपठार क्षेत्र से 325 किलो गांजा सहित 1 पिकअप वाहन, 2 कार एवं 6 नग मोबाइल सहित 5 आरोपियों जिनमें सुरेश रजवाड़े निवासी जिला सूरजपुर, ईश्वर रजवाड़े निवासी खोपा जिला सूरजपुर (छग), भगत सिंह पिता संपत सिंह मार्को उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बीजापुरी नं. 1, देवेन्द्र उर्फ छोटू खांडे एवं जनक राम राजवाड़े को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, वहीं एक आरोपी मोबिन खान फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार इनाम की घोषणा की है।

पहली कार्यवाही में करनपठार प्रभारी रहे संदिग्ध

मामले की जानकारी के अनुसार थाना करनपठार क्षेत्र में 25 अगस्त को उड़ीसा से गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना पर थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते द्वारा ग्राम टेढ़ी तिराहा के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 6731 को रोककर जांच की गई। जहां वाहन के अंदर 4 बोरी, वजन 1 क्विंटल 24 किलो 500 ग्राम गांजा पाये जाने पर उसे जब्त करते हुये दो आरोपियों सुरेश रजवाड़े एवं ईश्वर रजवाड़े को गिरफ्तार करते हुये एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जहां थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते की इस कार्यवाही पर कई सवाल खड़े हो गये थे, जहां गांजा की मात्रा अधिक होने तथा कुछ आरोपियों को छोड़े जाने का आरोप भी सोशल मीडिया में लगा था। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुये स्वयं ही इस पूरी जांच में लगे गये और एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता तथा पुष्पराजगढ़ अनुभाग के अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर दी और एक बड़ा खुलासा हुआ। 

एएसपी की कार्यवाही में खुलने लगे राज

पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने 27 अगस्त को पूर्व अपराध से संबंधित अन्य आरोपियों की जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत बीजापुरी नंबर 1 में एक मकान में गांजा रखे होने की सूचना पर दबिश दी गई। जहां उक्त मकान में मौके से भगत सिंह पिता संपत सिंह मार्को निवासी ग्राम बीजापुरी नं. 1 मिला एवं 1 अन्य आरोपी मोबिन खान पीछे के दरवाजे से भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां मकान के अंदर तीन बोरियों मंे 84 किलो 500 ग्राम गांजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उक्त गांजा जब्त कर आरोपी भगत सिंह को गिरफ्तार कर उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जिस पर उसने मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ मिलकर गांजा का भंडारण एवं विक्रय करना स्वीकार किया।

पूछताछ में खुलने लगी गांजे के कहानी की परते

बीजापुरी नंबर 1 में स्थित मकान से गिरफ्तार हुये आरोपी भगत सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने उक्त गांजा देवेन्द्र उर्फ छोटू खांडे एवं जनक राम राजवाड़े से खरीदा है साथ ही छोटू एवं जनक दोनो बिना नंबर की डस्टर कार से गांजा लेकर विक्रय हेतु अन्यत्र कहीं गये है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने आरोपी के बताये अनुसार छोटू खांडे एवं जनक राम रजवाड़े की पता तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया। जहां मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरिया से डस्टर कार को जब्त किया गया, जिस पर 116 किलो गांजा मिला साथ ही दोनो आरोपी देवेन्द्र उर्फ छोटे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम एवं जनक राम राजवाड़े उम्र 33 वर्ष निवासी भिटटी कला जिला अंबिकापुर ने पुलिस की कार्यवाही देख डस्टर वाहन को छोड़कर दूसरी कार से छत्तीसगढ़ भाग गये। जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़ते हुये घटना के समय उपयोग किये गये दूसरी कार को जब्त करते हुये सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजे के अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्करो के विरूद्ध की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बसंत लाल गौलिया, सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर पटेल, कमल किशोर चंद्रोल, मुनीन्द्र गवले, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह मरावी, आरक्षक मनोज सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR