Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की शिकायतों पर जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक

Zp Ceo, complaints of guest teacher, Anuppur News, District Panchayat CEO meeting

रविवार, 17 सितंबर 2023

/ by News Anuppur

 

भर्ती प्रक्रिया को गोपनीय, संदेहास्पद वा परिवारवाद अपनाने पर प्राचार्यो व प्रधानाध्यापको पर की गई कार्यवाही

अनूपपुर। जिले के विभागीय शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा 16 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित शैक्षणिक संस्था प्रमुख व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे। 

बैठक में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रकिया में विज्ञापन की सूचना बिना सार्वजनिक किये गोपनीय तरीके से अन्य आवेदको के भर्ती किया जाना संदेहास्पद पाये जाने पर तथा परिवारवाद अपनाये जाने संबंधी 16 बिन्दुओं में प्रकरण की सुनवाई की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय घोघरा टोला पुष्पराजगढ़ के प्रधानाध्यापक भागरथी धर्वुे प्राथमिक शिक्षक को निलंबित करते हुये संकुल प्राचार्य यशवंत सोनवानी को कारण बताओं नोटिस, माध्यमिक विद्यालय बीड़ के प्राधानाध्यापक द्वारा की गई अतिथि शिक्षक भर्ती प्रकिया संदेहास्पद होने पर जांच कराये जाने, माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर भाद के प्रधानाध्यापक की बिना सूचना दिये बैठक में अनुपस्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के अव्हेलना करने पर तीन दिवस का वेतन कटौती करते हुए अवैतनिक किए जाने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश, शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरई खाटी के प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अचलपुर करौंदी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश वर्मा का 3 दिवस का वेतन काटते हुये अवैतनिक किये जाने तथा पूर्व में की गई अतिथि शिक्षक के भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर पात्र व्यक्ति को चयनित करने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगवां के प्रभारी प्राचार्य शेख मोहम्मद शाकिर को कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में संलग्न कर देवगावं में किसी अन्य को प्राचार्य का प्रभार दिये जाने, शासकीय प्राथमिक विद्यालय जरहा टोला केन्द्र देवगवां के प्रभारी प्रधानाध्यापक रूकमणि प्रजापति को निलंबित किये जाने तथा अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पुनः पारदर्शी तरीके से किये जाने, प्राथमिक विद्यालय सरईटोला देवगवां के प्रधानाध्यापक श्रीकांत मिश्रा द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती में अनियमितता तथा परिवारवाद अपनाने पर निलंबित किये जाने, अतिथि शिक्षक भर्ती नियम विरुद्ध  करने पर जिपं. सीईओ ने 3 प्रभारी प्रधानाध्यापक व एक प्राथमिक शिक्षक को किया निलंबित, शासकीय प्राथमिक शाला पोंगाटोला खाटी के प्रधानाध्यापक चेतराम सिंह श्याम ने अन्य व्यक्ति को अतिथि शिक्षक में रखे जाने पर उनका 3 दिवस का वेतन काटते हुये अवैतनिक किये जाने, शासकीय प्राथमिक विद्यालय जरही के प्रभारी प्रधानाध्यापक जे.पी. कन्नौजिया द्वारा अतिथि शिक्षक के पद पर नियम विरूद्ध तरीके से अपनी पुत्री स्वाती का चयन करने पर प्रधानाध्यापक श्री कन्नौजिया को निलंबित किये जाने तथा शासकीय उमा. विद्यालय भाद के प्राचार्य द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से अतिथि शिक्षक भर्ती किये जाने पर 3 दिवस का वेतन कटौती करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर 3 प्राचार्य व 3 प्रधानाध्यापकों के 3 दिवस का वेतन कटौती

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद की प्रभारी प्राचार्य अंजली सिंह शासकीय उमावि खांटी के प्रभारी प्राचार्य  रंगलाल सारीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरौध के प्रभारी प्राचार्य उदय सिंह शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक भंवर सिंह मरावी शासकीय माध्यमिक विद्यालय अचलपुर करौंदी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश वर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय हर्रई के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार संत का माह सितम्बर का दिनांक 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक का 3 दिवस का वेतन रोके वा काटे जाने के निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR