Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेत से लोड़ डंफर वाहन के ऊपर चालक का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

Anuppur News, Anuppur Samachar, Crime News, Latest News

शनिवार, 30 सितंबर 2023

/ by News Anuppur

करंट से मौत की आशंका, साक्ष्य वा घटना को बदलने की जताई जा रही संभावना

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरीबांध अमरकंटक रोड के किनारे खड़े रेत से भरे डंफर वाहन के ऊपर चालक का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना वाहन मालिक द्वारा 29 सितम्बर की शाम लगभग 5 बजे पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां 30 सितम्बर की सुबह शव का पीएम कराते हुये मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार करंट लगने से चालक मोहन सिंह की मौत होने की संभावना जताई जा रही है साथ ही किसी अज्ञात के द्वारा साक्ष्य वा घटना स्थल से छेड़छाड़ करने का अनुमान है। फिलहाल पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के पता चलने की बात कही गई है।

यह था मामला

डंफर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0483 के स्वामी बसंत जायसवाल ने बताया कि उक्त डंफर को लेकर चालक मोहन सिंह पिता शेर सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी धीरूटोला राजेन्द्रग्राम से रेत लोड़ करने दमना रेत भंडारण गया हुआ था, जहां उक्त 30 सितम्बर की सुबह 8.10 बजे टीपी कटने के बाद वाहन मालिक द्वारा सुबह 9 बजे से चालक मोहन सिंह को फोन किया जा रहा था, लेकिन चालक के फोन नही उठाने के बाद वाहन स्वामी अपने वाहन को ढूंढते हुये अनूपपुर की ओर आ रहा था, जहां रास्ते में ग्राम बैरीबांध के पास सड़क के किनारे उसका डंफर वाहन खड़ा मिला। जिसके बाद उसने वाहन के अंदर देखा तो उसमें कोई नही था और डंफर की चाॅभी उसमें ही लगी थी। जिसके बाद डंफर वाहन के ऊपर लोड़ रेत पर चालक का शव देखने पर उसने तत्काल सूचना पुलिस को दी।

सक्ष्य वा घटना स्थल से छेड़छाड़ 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, जहां शव के सिर वा पैर पर चोट के निशान देखे जाने पर पुलिस डंफर वाहन को जिला अस्पताल लाते हुये शव को नीचे उतरवाया गया। जहां शव निरीक्षण के दौरान संभावना जताई जा रही है कि चालक मोहन सिंह गोंड़ की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। लेकिन ग्राम बैरीबांध सड़क के किनारे जिस स्थान पर पुलिस को डंफर वाहन मिला था, उसके ऊपर से कोई भी विद्युत लाईन नही गुजरी थी। जिस पर अनुमान लगाया गया कि जिस स्थल पर चालक की करंट से मौत हुई है उस स्थान को छिपाने के लिये किसी व्यक्ति द्वारा उक्त डंफर वाहन को ग्राम बैरीबांध में सड़क के नीचे खड़ा कर भाग निकला है।

रेत भंडारण दमना पर पुलिस को संदेह

जानकारी के अनुसार वाहन मालिक बंसत जायसवाल ने बताया था कि उसके डंफर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0483 में 29 सितम्बर की सुबह 8.10 बजे टीपी काटी गई तथा चालक के फोन नही उठाने पर उसने डंफर वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम में देखा कि उसका वाहन ग्राम बैरीबांध के पास सुबह 9.20 बजे खड़ा होना दिखा रहा था, जिसके आधार पर पुलिस ने रेत भंडारण दमना में ही करंट की चपेट में आने से चालक की मौत का संदेह जताया जा रहा है। घटना में संभावना जताई जा रही है कि डंफर वाहन में रेत लोड़ होने के बाद चालक द्वारा वाहन के ऊपर चढ़कर रेत को समतल करने के साथ उसमें त्रिपाल लगाते समय ऊपर से गई 11 केव्ही लाईन की चपेट में आ गया होगा। इसके साथ पुलिस अन्य बिन्दुओं व अन्य संभावनाओं पर जांच करने में जुटी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR