Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, 4 एटीएम कार्ड सहित 1 लाख 5 हजार जब्त

ATM, Atm Fraud, Anuppur News, News Anuppur,

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

/ by News Anuppur

बैढ़न से आकर रामनगर काॅलरी में पीडीपीटी की ट्रेनिंग के दौरान करता था धोखाधड़ी 

अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी कर एटीएम से रूपये निकालने वाले एक आरोपी रामनिवास शाह निवासी ग्राम राजमिलान थाना माड़ा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से 20 हजार नगद सहित 4 एटीएम कार्ड जब्त करते हुये उसके खिलाफ धारा 379, 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। जहां पूछताछ पर आरोपी ने बिजुरी थाना क्षेत्र में दो लोगो सहित मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ में भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी किया जाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के इलाहाबाद बैंक बैढ़न जिला सिंगरौली खोले गये बैंक खाता को फ्रीज करा दिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर ने बताया कि आरोपी के फ्रीज किये गये खाते में 85 हजार रूपये जमा थे, जिसे आरोपी ने एटीएम बदलकर की गई धोखाधड़ी से प्राप्त किये गये राशि को अपने बैंक खाता में जमा करता था। 

यह था मामला

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 21 सितम्बर को आयोजित प्रेस वर्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू डोला हंसनगर निवासी उदयराज पथरौल पिता रामराज उम्र 23 वर्ष ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 20 अगस्त की दोपहर लगभग 4 बजे वह राजनगर भगत सिंह चैक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रूपये निकाल रहा था, तभी पीछे से 23 से 24 वर्षीय अज्ञात युवक वहां आकर खड़ा हो गया और जल्दी होने की बात कहकर अचानक मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके कुछ देर बार फरियादी उदयराज के सेंट्रल बैंक के खाते से 26 हजार रूपऐ निकालने का मैसेज उसे मिला, जिस पर उसने तत्काल ही रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन को सूचना दी गई, जहां सूचना मिलते ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया शातिर आरोपी

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई। जहां उन्होने एटीएम में लगे सीसीटीवी सहित आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तथा एटीएम व अन्य जगहो से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुये मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी रामनिवास शाह को गिरफ्तार किया गया। 

राजनगर काॅलरी में पीडीपीटी की ट्रेनिंग करता था आरोपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह ग्राम राजमिलान जिला सिंगरौली में कक्षा 12वीं तक पढ़ने के बाद सतना के एस.आर.के.सी.पी.एम काॅलेज से माईनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया और 24 मार्च को एसईसीएल राजनगर काॅलरी में पीडीपीटी की ट्रेनिंग कर रहा था। आरोपी ने बताया कि एटीएम बूथ पर वारदात को रोकने के लिये खड़े होकर पासवर्ड देख लेता था और उनसे बातचीत के दौरान उनका एटीएम बदल लेता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक उपभोक्ता जब भी एटीएम बूथ पर रूपये निकालने जाये तो एटीएम मशीन से रूपये निकालते समय बूथ के अंदर अन्य किसी व्यक्ति को प्रवेश न करने दे तथा अपना एटीएम कार्ड अन्य किसी भी व्यक्ति को ना दे साथ ही एटीएम पिन नंबर गोपनीय रखे।

बिजुरी सहित छत्तीसगढ में भी धोखाधड़ी

थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत भालूगुडार निवासी उमा बाई जो कि 18 अगस्त को स्टेट बैंक बिजुरी के एटीएम में रूपये निकालते समय आरोपी ने उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से 40 हजार, 18 सितम्बर को सिथौमी टोप्पो पिता गरीब राम उम्र 22 वर्ष के एटीएम को बदलकर 20 हजार रूपये निकालते हुये धोखाधड़ी की गई थी, जिनकी शिकायत पर बिजुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है। इतना ही नही पूछताछ के दौरान आरोपी ने 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ के जिला एमसीबी थाना मनेन्द्रगढ़ में सेंट्रल बैंक मनेन्द्रगढ़ के एटीएम से रूपये निकाल रही रेखा पनिका पति पप्पू पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी आमाखेरवा का भी एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 23 हजार रूपये निकालते हुये धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR