Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तीन कोल माफियाओं ने खोला बटूरा खदान, रात-दिन होता अवैध उत्खनन

Coal, Anuppur News, latest News Anuppur

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

/ by News Anuppur

कोयला का अवैध परिवहन करते ट्रेलर वाहन जब्त, वाहन मालिक पर नही एफआईआर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 सितम्बर सोमवार को सांधा मोड़ हाईवे के पास 40 टन कोयले का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैलर वाहन क्रमांक सीजी 04 एमसी 7295 को जब्त करते हुये पुलिस लाईन ग्राउंड में खड़ा करते हुये वाहन चालक मिलन सिंह पिता स्वरूप सिंह उम्र 28 एवं देव कुमार सिंह पिता विक्रम सिंह उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी रूमगा थाना कोटमी छ.ग. के खिलाफ धारा 379, 414, 34, खान एवं खनित अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्यवाही में कोतवाली पुलिस ने वाहन मालिक होरा के खिलाफ मामला दर्ज नही किया गया, जिस पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पर कई सवाल खड़े हो गये है। जहां रेत के अवैध परिवहन पर तत्काल वाहन मालिक वा चालक के खिलाफ मामला दर्ज करती तो वहीं दूसरी ओर कोल माफियाओं का डर इतना है कि खनक की आवाज सुनते ही ट्रेलर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने मंे आखिर कोतवाली निरीक्षक को पसीना क्यो छूट गया।

ग्राम बटुरा में माफिया चला रहे कोयला खदान

शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम बटुरा में विजय यादव के पीछे ही कुछ दूरी पर तीन कोल माफियाओं द्वारा मिलकर अवैध तरीके से प्राईवेट कोयला खदान का संचालन किये हुए है। जहां दिन रात तीन से चार जेसीबी कोयला का अवैध उत्खनन व परिवहन कर उसे छत्तीसगढ़ के मारवाही में स्थित कोल डिपों में भेज कर गला रही है। इतना ही नही अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खन्न करने के एवज में तीनों कोल माफियाओं को शहडोल, अनूपपुर पुलिस सहित खनिज विभाग द्वारा छूट मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल माफिया बद्री, विजय एवं अशोक द्वारा बटूरा में अवैध कोयला उत्खनन करने के लिये भोपाल तक अपनी सेंटिंग जमा रखी है। 

मरवाही में खपा रहे बटूरा से निकला अवैध कोयला 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल माफिया द्वारा ग्राम बटुरा में जगह-जगह से कोयला का अवैध उत्खनन तीन बद्री-विजय-अशोक द्वारा की जा रही है। जिसके कारण आसपास के लोग अब इसे बटूरा खदान के नाम से जान रहे है। जहां से कोयला निकाल कर उसे मरवाही में स्थित एक डिपों के ठेकेदार नवजोत को बेचा जाता है। तीनों माफियाओं द्वारा कोयला का अवैध उत्खनन कर उसका भंडारण करने के बाद मरवाही से ट्रके बुलाई जाती है और उनमें भरकर उसे मरवाही डिपो भेज दिया जाता है। जानकारी के अनुसार मरवाही जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सभी थानो में इनकी सेंटिंग बनी हुई है। 

भोपाल तक काले हीरे की सेटिंग का हल्ला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बद्री-विजय-अशोक तीनों की जोड़ी ने जहां एक प्राइवेट कोलया खदान खोल रखा है, वहीं शहडोल जिले की खनिज विभाग व पुलिस इस मामले में अंजान बनी हुई है। इतना ही नही नाम ना बताने के शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि इन्होने भोपाल तक में लंबी सेटिंग जमा कर रखी है, जिसके कारण संभाग के बड़े-बड़े प्रशासनिक वा पुलिस अधिकारी कार्यवाही करने से गुरेज बरत रहे है। जिसके कारण कोयला का अवैध कारोबार खुले आम चरम पर है। 

इनका कहना है

मामले में अग्रिम विवेचना के दौरान प्रकरण में ट्रेलर वाहन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

शिव कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR