Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

100 डाॅयल के आरक्षक के साथ अभद्रता वा मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Anuppur News, Kotma News,

सोमवार, 18 सितंबर 2023

/ by News Anuppur

अनूपपुर। सोशल मीडिया में भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 100 डाॅयल के आरक्षक के साथ अभद्रता व मारपीट किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वाॅयरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामकुमार धारिया को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके बाद भालूमाड़ा थाना में आरोपी अखिलेश पांडेय निवासी जमुना काॅलरी के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 323, 506 एवं 3,2,5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर की रात 100 डाॅयल को सूचना मिली थी की भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना गेट बदरा के पास कुछ लोगो द्वारा भारी वाहनों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र होने की बात कहकर ट्रको को रूकवा रहे थे, जिससे सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसकी सूचना 100 डाॅयल को दी गई। जहां सूचना मिलते ही 100 डाॅयल वाहन के आरक्षक मकसूदन सिंह ने रात लगभग 10.30 बजे मौके पर पहुंचकर सड़को पर लगे जाम को खुलवाने में जुट गये। इस बीच अखिलेश पांडेय निवासी जमुना काॅलरी ने वहां पहुंचकर आरक्षक मकसूदन सिंह के साथ अभद्रता करते हुये शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ जातिगत अपशब्दो का प्रयोग करते हुये मारपीट किया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वाॅयरल हो गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति पुलिस के विरूद्ध अनाधिकृत वा अनर्गल दवाब बनाने के उद्देश्य से इस तरह की हरकत करेगा, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी मामले में थाना भालूमाड़ा मंे आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी विवेचना के पश्चात जो भी साक्ष्य आएगा उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR