थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि मामला थाना रामनगर क्षेत्र का है, जहां 22 वर्षीय युवती का परिचय एक विवाह समारोह में पुणे में काम करने वाले शेषमणि प्रजापति उम्र 22 वर्ष मूल निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन जिला सतना से होने के बाद दोस्ती हो गई थी। जिस पर दोनो एक दूसरे से वीडियो काॅल पर बात करने लगे। इस दौरान आरोपी शेषमणि प्रजापति ने युवती का अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और युवती के शादी करने से मना करने पर शेषमणि द्वारा अश्लील वीडियों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इतना ही नही शेषमणि प्रजापति ने युवती के रिश्तेदारों और परिजनों को भी अश्लील वीडियो भेजने लगा। जिससे परेशान होकर युवती ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार से मिलकर पूरी घटना क्रम बताई। जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन को उक्त प्रकरण में तत्काल आरोपी शेषमणि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन द्वारा पीड़िता शिकायत पर आरोपी शेषमणि प्रजापति के खिलाफ धारा 469, 354(क), 354(घ), 509 एवं धारा 67, 67, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 एवं धारा 3 एवं 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की एक टीम को पुणे महाराष्ट्र भेजा गया। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक हरीश डेहरिया एवं आरक्षक अंशु बैगा द्वारा महाराष्ट्र के पुणे से आरोपी शेषमणि प्रजापति पिता रामदेव प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को गिरफ्तार कर थाना रामनगर लाया गया एवं आरोपी शेषमणि प्रजापति से युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाने एवं सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वायरल करने में प्रयुक्त आरोपी का स्मार्टफोन एवं सिम जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें