Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रास्ता रोककर मेडिकल दुकान के संचालक से लूट करने तीन आरोपी गिरफ्तार

Anuppur News, Anuppur Samachar, Crime News, Anuppur News in Hindi

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

/ by News Anuppur

घटना में प्रयुक्त बाइक सहित लूटे गये 23 हजार नगद पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झीमर-पौराधार तिराहे के पास मेडिकल स्टोर के संचालक से बाइक सवार तीन युवको ने चाकू की नोंक पर 23 हजार नगद सहित मोबाइल लूट के तीन आरोपियों सागर चौधरी उर्फ मोनू पिता सुखलाल चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू राजनगर, अंकित जाटव उर्फ गोलू पिता बाबूलाल जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी सीएचपी रोड राजनगर एवं राहुल यादव उर्फ टोनी पिता मोहन लाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी चर्च के पीछे सिविल दफाई राजनगर को पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 23 हजार वा मोबाइल जब्त करते हुये धारा 341, 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह था मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से से बताया कि 1 अक्टूबर की रात लगभग 10.30 बजे ग्राम पड़रीपानी में संचालित प्रकाश मेडिकल दुकान के संचालक प्रकाश गुप्ता पिता मनबोध प्रसाद गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर बी/08 न्यू काॅलोनी पौराधार रामनगर ने थाना पहुंच कर शिकायत करते हुये बताया कि 1 अक्टूबर को अपनी मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहा था। जहां रात लगभग 10.30 बजे झीमर-पौराधार तिराहा पहुंचा, जहां बाइक में सवार तीन अज्ञात युवको द्वारा उसे रूकवाते हुये चाकू की नोक पर बिक्री हेतु रखे 23 हजार नगद वा मोबाइल फोन लूट कर भाग गये थे। सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने मामले की जांच प्रारंभ करते हुये पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर को दी गई। जहां पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर 10 हजार इनाम की घोषणा की गई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गये लूट के आरोपी

रास्ता रोकर लूट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस के निर्देशन पर थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन ने अपनी टीम के साथ लूट के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। जिसमें उन्होने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पीड़ित ओंमप्रकाश गुप्ता से प्राप्त जानकारियों एवं घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरो से एकत्र साक्ष्यों के आधार पर चंद घंटो के अंदर लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना में प्रयुक्त बाइक सहित नगद जब्त

थाना प्रभारी रामनगर अरिवंद जैन ने बताया कि लूट के आरोपियों को पकड़ते हुये उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जहां उन्होने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिसके बाद आरापी सागर चौधरी उर्फ मोनू से 7 हजार नगद, धारदार हथियार चाकू, राहुल यादव उर्फ टोनी से 8 हजार नगद, एक मोबाइल, लोहा के पंच एवं घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूके 1721 तथा अंकित जाटव उर्फ गोलू से 8 हजार नगद जब्त किया गया है।

योजनाबद्ध तरीके दिये थे लूट को अंजाम

पकड़े गये लूट के आरोपियों से पूछताछ पर उन्होने बताया कि आरोपी राहुल यादव को जानकारी थी कि ओमप्रकाश गुप्ता प्रतिदिन रात लगभग 10 से 10.30 बजे बिजुरी स्थित अपनी मेडिकल दुकान बंद करके अपने घर पौराधार जाता है। जिसका फायदा उठाते हुये तीनों लोगो ने योजना बनाकर रास्ता रोककर चाकू अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सागर चौधरी उर्फ मोनू के विरूद्ध पूर्व में थाना रामनगर में धारा 341, 327, 294, 323, 506, 34 एवं 13 जुआं एक्ट के अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, हरीश डेहरिया, प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, आरक्षक राहुल प्रजापति, आरक्षक नारेन्द्र मसराम, मनोज उपाध्याय, विनोद मरावी, अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR