पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि साईं नगर थाना गोरखपुर में रहने वाले सागर राजपूत, प्रशांत यादव एवं अंकित चंदेल तथा 2 विधि विरूद्ध अपचारी बालकों द्वारा जबलपुर जिले के थाना गढ़ा एवं विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक को चुराया गया है और जिला सिवनी के धूमा क्षेत्र में बेचा गया है। सूचना पर उक्त तीनों आरोपियों एवं दोनो विधि विरूद्ध अपचारी बालकों की तलाश पतासाजी कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करने पर जिला जबलपुर एवं सिवनी जिले से बाइक वाहन की चोरी करना स्वीकार करते हुये घूमा सिवनी में उसे बेचना स्वीकार किया। चुराये हुये वाहन खरीदने वाले राकेश यादव, धीरज यादव, प्रमोद अहिरवार, राजेंद्र यादव, शाहिद खान, रामदीन यादव, रमन परते, राजू परते, साहिल नहर को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर जिला जबलपुर से चुराये हुये 4 बाइक एवं धूमा जिला सिवनी से 20 बाइक कीमती 16 लाख रुपए को जप्त करते हुये सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
Jabalpur News: 24 बाइक चोरी करने वाले शातिर चोरों समेत वाहन खरीदने वाले 14 धरायें
bike chori news,jabalpur news,chori ki bike,bike chori
जबलपुर। सिविल लाईन पुलिस ने शातिर वाहन चोर समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर चोरों ने जबलपुर, सिवनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 24 बाइक चुराए थे। पकड़े गए चोर घूम-घूम कर सूने स्थानो में खडे़ बाइक को टारगेट करते थे। एक वाहन मालिक पर निगाह रखता था तथा दूसरा साथी मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चुराकर निगाह रख रहे साथी को बैठाकर भाग जाता था, इसके बाद कम कीमत में वाहन बेच देते थे।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें