अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होने की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में दबिश देते हुये 29 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब जब्त करते हुये दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला में नीरज गुप्ता टी स्टाॅल से 9.920 लीटर तथा सेमरिहा चैराहा में संदीप सिंह द्वारा अवैध तरीके से अंग्रेजी एवं देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 लीटर 390 एमएल जब्त करते हुये दोनो आरोपी के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुये कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि 1 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना मिली की बनियाटोला वार्ड क्रमांक 7 स्थित टी स्टाॅल में अवैध तरीके से शराब बिक्री किये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देते हुये 9.920 लीटर अनुमानित लागत 4 हजार 150 रूपये जब्त करते हुये आरोपी नीरज गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरे प्रकरण में 2 अक्टूबर को सेमरिहा चौराहा में संदीप सिंह रावत को अंग्रेजी एवं देशी शराब को अवैध तरीके से बिक्री किये जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदीप सिंह रावत को पकड़ते हुये उसके कब्जे से 19 लीटर 390 एमएल अनुमानित कीमत 10 हजार 815 रूपये जब्त करते हुये संदीप सिंह रावत पिता हरि सिंह रावत निवासी वार्ड क्रमांक 6 कोतमा को गिरफ्तार करते हुये दोनो आरोपियों के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें