रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के निर्देशन में फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये थे, जिस अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने थाना कोतमा में फर्जी रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी के पांच प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी एवं रामनगर थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना कर मृत्यु के प्रकरण में लगातार दो वर्षो से फरार स्थाई वारंटी आरोपी सोनू पांडेय पिता विशेष प्रसाद पांडेय उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी हाल निवास पीडब्ल्यूडी आॅफिस के पीछे चेतना नगर अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू पांडेय न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोतमा द्वारा थाना रामनगर के वाहन दुर्घटना से हुये मृत्यु के मामले अपराध क्रमांक 552/16 धारा 279, 337, 304 में दो वर्षो से फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। इसके साथ ही आरोपी सोनू पांडेय के खिलाफ थाना कोतमा में फर्जी रजिस्ट्री के मामले में धोखाधड़ी के दर्ज पांच आपराधिक प्रकरण जिसमंे धारा 420, 467, 468, 471, 120बी में लगातार फरार चल रहा था, जिसे रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जेने के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विनोद नाहर, आरक्षक अमित पटेल एवं रिंकू गोले के द्वारा फरार आरोपी सोनू पांडेय को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें