मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बढ़ा विवाद
जबलपुर। मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान शनिवार को हुए हादसे को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुये 9 अक्टूबर सोमवार को फ्लाईओवर निर्माण में भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं तथा हादसे का शिकार हुए मजदूरों को मुआवजे दिये जाने मांग को लेकर पुतला दहन करने मालवीय चैक पहुंच गये। जिसकी भनक लगते ही भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे और हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान कांग्रेस और भाजपाईयों में धक्कामुक्की भी हुई। विवाद बढ़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिसने मोर्चा संभालते हुये मामले को शांत कराया।
क्या है मामला
विदित हो कि मदन महल से दमोहनाका तक बन रहे फ्लाईओवर के तहत मदन महल थाना से कुछ ही दूर स्थित शिवाजी चैक के पास नाला निर्माण कराया कराया जा रहा था। जिसमें 7 अक्टूबर शनिवार को मलबा धसकने से 7 मजदूर दब गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी और 6 मजदूर घायल हो गए थे।
आरोप-प्रत्यारोप के साथ नारेबाजी
कांग्रेसियों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी की लापरवाही वा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया है, जिसकी लारवाही के चलते हादसा हुआ है। जिस पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा मालवीय चैक पर पुतला दहन करने युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे। जिसकी भनक लगते ही भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और मामले ने हंगामे का रूप ले लिया। इस दौरान नारेबाजी के साथ धक्का मुक्की भी हुई।
तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराने लगे। इधर सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला भी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस और मेयर ने मामले को शांत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें