जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमुडी के घोघराटोला निवासी अमर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र रवि सिंह जो 8वीं तक की पढ़ाई करने बाद गांव में ही इधर-उधर घूमता रहा है तथा काम की तलाश को लेकर बाहर जाने से पिता के मना करने पर नाराज होकर मंगलवार की सुबह गांव में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के दोस्त ललन सिंह ने बताया कि सुबह मृतक के साथ प्रतिदिन घुमने जमुड़ी से बैरीबांध गये और वहां से वापस आने के बाद मृतक रवि ने अपने मित्र ललन को फांसी लगाने की बात कही गई। जहां उसके मित्र ललन सिंह के मना करने के बाद भी वह बिना कुछ बोले नाला की दूसरी ओर जाने लगा। जिस पर ललन सिंह ने रवि सिंह की आत्महत्या करने की बात बताने के लिये दौड़कर उसके घर पहुंचा, जहां उसने मृतक की माॅ मोहनवती को बताया कि रवि सिंह फांसी लगाने तेजी से कहीं चला गया है। जिस पर परिजन नाराज पुत्र की तालाश में निकलने और खोजबीन करते हुये कल्छीनाला के पास पहुंचे, जहां रवि सिंह एक पेड़ में अपनी टी-शर्ट को फंदा बनाकर फांसी से झूल रहा था।
Anuppur News: नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीएम हेतु शव वाहन का घंटो इंतजार रहे परिजन
युवक ने की खुदकुशी,आत्महत्या,अनूपपुर न्यूज,अनूपपुर समाचार,फांसी लगाकर आत्महत्या
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरीबांध के समीप 17 वर्षीय नाबालिक ने 10 अक्टूबर मंगलवार की सुबह फांसी लगातार आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करते हुये परिजनों वा आसपास के लोगो के बयान दर्ज किया गया। इस बीच शव को पीएम हेतु ले जाने के लिये जिला अस्पताल से मांगा गया। लेकिन दो घंटे इंतजार के बाद भी शव वाहन नही तथा लगातार वाहन में डीजल नही होने वा शव वाहन खराब होने की बहानेबाजी करते रहे। इस बीच पुलिस एवं ग्रामीणों ने शव को अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य उप स्वास्थ्य केंद्र बैरीबांध के पास रखकर शव वाहन का इंतजार करते रहे। जहां शव वाहन के नही आने पर सूचना कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को दी गई, जहां कलेक्टर के हस्ताक्षेप के बाद शव वाहन मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पीएम हेतु शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें