अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के पहले ही मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा में स्थित चेक पोस्ट में रामनगर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये दो बाइक सवारों से 4 लाख 35 हजार 400 रूपये नगद जब्त कर कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंचार संहिता लगते ही कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट बनाते हुये अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। जहां मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि रामनगर डोला एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर लगे चेक पोस्ट पर नाकेबंदी के दौरान 9 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे रामनगर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये बाइक सवार दीपक अयंगर पिता श्रीनिवास उम्र 49 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ से 3 लाख 48 हजार एवं बाइक सवार दुर्गेश कुमार केवट पिता मोहनलाल केवट उम्र 23 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ से 86 हजार 960 मिले। जहां दोनो ही बाइक सवारों से रूपयों के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन दोनो के ही जवाब संतोषप्रद नही मिलने पर उन्हे जब्त करते हुये मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें