Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी, 5 घायल

Road Accident, accident News in hindi,सड़क हादसा

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

/ by News Anuppur

सतना।
अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, जिसमें कार में बैठे 5 लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन ले जाया गया। जहां 3 लोगो के गंभीर घायल होने पर डाॅक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पुल से 10 फुट नीचे जा गिरी। इस सड़क हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा सूचना अमरपाटन पुलिस को देते हुये सभी घायलों को उठाकर डायल 100 से अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग प्रयागराज से जबलपुर जा रहे थे। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR