Chief Election Commissioner of India Rajiv Kumar (PTI). |
भारत चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवम्बर तक अलग-अलग दिनों में मतदान होगा और 3 दिसम्बर को पांच राज्यों के लिये वोटों की गिनती की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 16 करोड़ मतदाता इन चुनावों में वोट डालने के पात्र होंगे, जबकि इन चुनावों को प्रलोभन मुक्त बनाने के लिये मजबूत उपाय किये जा रहे है। जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है। प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान राजीव कुमार ने इन पांच राज्यों में 1.77 लाख मतदान केन्द्र जिनमें 1.01 लाख में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। उन्होने कहा कि 8 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिलाएं करेंगी।
छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में 7 एंव 17 नवम्बर को, मध्यप्रदेश में एक ही चरण 17 नवम्बर को मतदान, राजस्थान और तेलंगाना में 23 नवम्बर एवं 30 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान होगा तथा मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवम्बर को होंगें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें