Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बैण्ड बेसिक प्रशिक्षण हेतु अनूपपुर जिले के 21 पुलिस कर्मचारी नामांकित

anuppur news, news anuppur, anuppur samachar, mp news, madhay pradesh news,

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

/ by News Anuppur

file photo
फाइल फोटो 
अनूपपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा बैण्ड बेसिक प्रशिक्षण कोर्स (अवधि 3 माह) संचालित किये जाने हेतु अनूपपुर जिले से 21 पुलिस कर्मियों का नाम बैण्ड बेसिक प्रशिक्षण हेतु नामांकित किया गया, जहां उक्त प्रशिक्षण के लिए उन्हे 6वीं वाहिनी जबलपुर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। बैण्ड बेसिक प्रशिक्षण के लिए अनूपपुर जिले में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों में कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक प्रभाकर पटेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रिंकू गूजर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विकास दहायक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक धीरज सिंह तिलगाम, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कबी प्रसाद कौल, प्रधान आरक्षक मिथलेश चौधरी, आरक्षक संजय लोधी, आरक्षक सपन सिंह, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक दशरथ साकेत, आरक्षक राजबहादुर नापित, आरक्षक रतन सिंगाडिय़ा, आरक्षक अमन दुबे, आरक्षक लोकेश खाटवा, आरक्षक सचिन गौड़, आरक्षक महेश साहू, आरक्षक रवी सिंह है। 

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार उक्त नामांकित पुलिस कर्मचारियों को उनके प्रशिक्षण संस्थान पहुंचने हेतु सुनिश्चित करा दिया गया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि बैण्ड बेसिक प्रशिक्षण कोर्स हेतु जिले से चयनित पुलिस कर्मचारियों को उनके प्रशिक्षण संस्थान 6वीं वाहिनी जबलपुर के लिए 9 फरवरी को भेज दिया जाएगा। 
जहां प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को शारीरिक व्यायाम, ड्रिल, वाद्ययंत्र के बारे में जानकारी, वाद्य यंत्र वादक बाह्य प्रशिक्षण एवं वाद्य यंत्र आंतरिक प्रशिक्षण विषयों पर प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR