Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेत का अवैध परिवहन करते हुए कोतमा पुलिस ने जब्त किया दो ट्रैक्टर

anuppur news, news samachar, news anuppur, mp news, Latest news, madhay pradesh news

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

/ by News Anuppur

अनूपपुर। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए कोतमा पुलिस ने 8 फरवरी की सुबह दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक वा मालिक के खिलाफ धारा 379 एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मामले को विवेचना में लिया गया है। 

मामले की जानकारी देते हुए कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम पैरीचुआ तिराहे के पास घेराबंदी की गई। जहां पैरीचुआ की तरफ से रेत लोड़ कर आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 3890 एवं एक बिना नंबर की ट्रैक्टर को रोक कर ट्रैक्टर चालक अजय पुरी पिता सोरत पुरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चंगेरी एवं बिना नंबर ट्रैक्टर चालक दलपत सिंह पिता राम प्रसाद सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रेउला से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई, जहां मौके पर दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराते हुए दोनो ट्रैक्टर चालक/मालिक के खिलाफ धारा 379 तथा खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR