Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दो बहनों के साथ रेप करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

raped two sisters News, Crime News, Anuppur Samachar, News Anuppur, News Anuppur, Mp News, Madhay Pradesh News,

शनिवार, 16 मार्च 2024

/ by News Anuppur

मामला जैतहरी थाना क्षेत्र का, दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एवं 23 वर्षीय दो बहनों को शराब पिलाकर उनके साथ जबरन रेप कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। जहां दोनो बहनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों गोपाल सिंह गोड़ एवं अरविंद यादव उर्फ लालाल के खिलाफ धारा 363, 366, 366ए, 376, 376(2)(एल), 376 डी, 506 एवं लैनिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4/5, 5एल/6 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2)(व्ही), 3(2)(व्हीए), 3(1)(डब्ल्यू) के तहत मामला दर्ज कर 16 मार्च को दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है। 
मामले की जानकारी के अनुसार शिकायत में युवती ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी पहचान गोपाल सिंह गोड़ निवासी सोन मौहरी के साथ हुई थी, जिससे उसकी लगातार बातचीत होती रही। 12 मार्च को वह अपनी चचेरी बड़ी बहन उम्र 23 वर्ष के साथ सुबह लगभग 10 बजे खेत में काम करने के लिए निकले थे। जहां दोपहर लगभग 1 बजे काम कर वापस आते समय रास्ते में मोटर साईकिल में गोपाल सिंह गोड़ एवं उसका दोस्त अरविंद यादव दोनो निवासी सोन मौहरी मिले और दोनो बहनों को घर छोडऩे के बहाने अपनी बाइक में बैठाकर मौहरी के जंगल ले गए। जहां आरोपियों द्वारा दोनों बहनों को जबरन शराब पिलाई और गोपाल सिंह गोड़ ने नाबालिग को और अरविंद यादव उसकी बड़ी बहन को जंगल के अंदर अलग-अलग जगह ले जाकर दोनो आरोपियों ने उनके साथ दो बार रेप किया तथा शाम लगभग 3 बजे दोनो लोगो द्वारा हम दोनो बहनों को बाइक में बैठाकर गोपाल सिंह गोड़ के घर ले गए। उस समय गोपाल सिंह गोड़ के घर पर कोई नही था। जहां दोनो लोगो द्वारा दोनो बहनों को अलग-अलग कमरें में ले गए। जहां गोपाल ने इस बार बड़ी बहन के साथ और अरविंद यादव ने छोटी नाबालिग बहन के साथ जबरजस्ती पूरी रात रेप किया। रेप के बाद दोनो बहनें अलगे दिन सुबह लगभग 3 बजे गोपाल के घर से पैदल ही अपने घर के लिए निकली, जहां रास्ते में दोनो बहनों की तलाश करते उनके परिजन मिले। जिसके बाद बड़ी बहन से पूरी घटनाक्रम अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने दोनो बहनों को लेकर जैतहरी थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई गई। जहां शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है। 

इनका कहना है

दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अनूपपुरअधीक्षक 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR