अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 मार्च को वार्ड क्रमांक 10 कियोस्क बैंक के पास कचरे के ढेर में लगभग 40 से 45 वर्ष उम्र की अज्ञात महिला का संदिग्ध शव देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने मौके पर पहुंच घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर ही डॉग स्कॉट, एफएसएल टीम सहित फिंगर प्रिंट टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 18 मार्च की सुबह लगभग 10 बजे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से महिला की शिनाख्त कराई गई। लेकिन महिला की शिनाख्त नही हो सकी है। वहीं महिला के शरीर में कोई भी चोट के निशान नही मिले है। जिसके बाद पंचनामा तैयार करते हुए शव का पीएम के लिए बिजुरी अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जहां महिला रात के समय शराब का सेवन करते हुए दिखी थी। वहीं कुछ लोगो ने बताया कि अज्ञात महिला कुछ दिनों से बिजुरी के आसपास भींख मांगकर अपना जीवन यापन कर रही थी। फिलहाल मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें