Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

10 वर्षीय बच्ची के साथ किशोर बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य ललित दुबे ने किया रेप

Rap News Today, Anuppur News, Rap kes Anuppur, Anuppur Samachar, News Anuppur, mp News, Madhay Pradesh News,

बुधवार, 6 मार्च 2024

/ by News Anuppur

शिकायत पर मामला पंजीबद्ध, आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस जुटी तलाश में 

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दिल दहला देने एवं शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति ने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नही उसने बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी वा अश्लील हरकते  की जिससे पूरा अनूपपुर शर्मसार हो गया है। रेप करने वाला शख्स और कोई नही बल्कि अनूपपुर में रहकर अपने आप को सोशल वर्कर, शॉर्ट फिल्म मेकर, कहानीकार, पत्रकारिता के साथ ही पूर्व के 3 वर्षो तक किशोर बाल कल्याण समिति का सदस्य रहने के साथ ही जन अभियान परिषद में परामर्शदाता के पद पर रह चुका था। इतना ही नही जन स्वास्थ्य गनियारी छ.ग. के संस्थाना में फुलवारी योजना राजेन्द्रग्राम में 2 वर्षो तक समन्वयक, एनजीओं डियर इंडिया सोशल सोसायटी के सचिव तथा प्रगतिशील लेखकर संघ अनूपपुर (प्रलेस) में संयुक्त सचिव है। जिन्होने 10 वर्षीय बच्ची की मॉ की शिकायत पर पुलिस ने 5 मार्च को आरोपी ललित दुबे निवासी धवईया बरही जिला कटनी हॉल निवास वार्ड क्रमांक 9 चंदासटोला अनूपपुर के खिलाफ धारा 354(क), 376 (2)(जे), 376 (ए,बी ) एवं लौंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3/4, 5एल, 6, पाक्सों एक्ट 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी ललित दुबे को गिरफ्तार करने के लिए उनके गृह ग्राम बरही जिला कटनी के साथ ही अन्य ठीकानों में पहुंची, लेकिन मामला दर्ज होने की जानकारी लगते आरोपी ललित दुबे मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची की मॉ ने 5 मार्च को कोतवाली अनूपपुर पहुंच अपनी बच्ची के साथ हुए बलत्कार होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी ललित दुबे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। जहां नाबालिग बच्ची की मॉ ने बताया कि ललित दुबे सोशल वर्कर का काम करता था, इस दौरान मेरी उससे पहचान हुई। 21 फरवरी की शाम लगभग 6 बजे ललित दुबे मेरे घर आया और मेरी 10 वर्षीय पुत्री जो की कक्षा चौथी में पढ़ती है उसे अपने साथ मंदाकनी होटल अपनी टीम से मिलाने ले जाने की बात कहकर ले गया। जहां ललित दुबे ने पहले मेरी बच्ची को अपने घर ले गये और गलत नियत से छूने के साथ अश्लील हरकते की, जब नाबालिग बच्ची की मॉ अपने बेटी को लेकर घर पहुंची तो उसने पूरी घटनाक्रम अपनी मॉ को बताई साथ ही बताई कि 6 फरवरी को भी जब उसकी बच्ची ललित दुबे के घर में रूकी थी तब उसने उसके साथ उसका रेप किया तथा ऐसी अश्लील  हरकते की जिससे सुनने वालो का दिल दहल गया, जिसे शब्दो में भी बयां नही किया जा सकता। जिसके बाद मेरे द्वारा ललित दुबे की पत्नी को फोन के माध्यम से पूरा घटनाक्रम बताई और 2 मार्च को उसकी पत्नी के अनूपपुर आने के बाद ललित दुबे की उपस्थिति में पूरा घटनाक्रम बताई, जहां पर ललित दुबे ने अपनी पत्नी के सामने गलती स्वीकार की तथा एफआईआर नही कहने तथा अनूपपुर छोड़ देने की बात कही गई। जिसके बाद 4 मार्च को बच्ची की मॉ अपनी पति जो कि बाहर रहते है उनको पूरी घटना बताई और अपने पति वा बच्ची के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही आरोपी ललित दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी ललित दुबे फरार बताया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR