Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर निकाली गई 4 किलो का गांठ

Anuppur Samachar, News Anuppur, Anuppur News, Anuppur Hospital News, Mp News, Madhay Pradesh News,

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

/ by News Anuppur



अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पेट दर्द से परेशान 35 वर्षीय महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर 4 किलो का गांठ निकालते हुए सफल ऑपरेशन किया गया है। महिला को उसके परिजनों द्वारा 3 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक ने उसे तुरंत भर्ती कर लिया था। 

डॉ. कौशिक ने बताया कि महिला सुनीता बाई पाव पति सियाशरण पाव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चनौड़ी को बीते 6 माह से लगातार पेट में दर्द बना रहा था, जिसके उपचार हेतु परिजनों ने 3 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां पता चला कि महिला के बच्चेदानी में गांठ है। जिसके बाद 8 अप्रैल रविवार को महिला का सफल ऑपरेशन कर 4 किलो का गांठ निकाला गया, जहां महिला स्वस्थ्य बताई जा रही है। 
इस सफल ऑपरेशन में सर्जन डॉ. साकेत कौशिक की मुख्य भूमिका रही, जिनके टीम में सर्जन डॉ. उन्नति बघेल, एनेस्थिसिया विभाग से डॉ. ऊषा किरण कौशिक, डॉ. प्रीति कुमरे एवं नर्सिग इंजार्च नीना खेस, प्रिया प्रजापति, केशर सिंह शामिल रहे। जिसके बाद सीएमएचओं डॉ. अशोक कुमार अवधिया एवं सिविल सर्जन डॉ. सत्यभारती अवधिया ने पूरी टीम को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR