Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दो ट्रॉली बैग में गांजा भर बिजुरी जा रही महिला को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sp Anuppur, Anuppur News, News Anuppur, MP News, Madhay Pradesh News,

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

/ by News Anuppur

डेढ़ लाख का 15 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर।  कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस स्टैण्ड अनूपपुर से 36 वर्षीय महिला को दो ट्रॉली बैग में भरे 15 किलो 221 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत 1 लाख 52 हजार 210 रूपए के साथ पकड़ते हुए उसके खिलाफ धारा धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 
मामले की जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बस स्टेण्ड अनूपपुर में दबिश दी गई। जहां महिला दो ट्रॉली बैग में गांजा भरकर अपने घर बिजुरी थाना अंतर्गत छोट बेलिया जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। जहां सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला द्वारा रखे गए दोनो ट्रॉली बैग की जांच की गई, जहां ट्रॉली बैग के अंदर 15 पैकेट गांजा के मिले। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 
उक्त कार्यवाही कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के निर्देशन में उपनिरीक्षक संजय खलखो, मंलगा प्रसाद दुबे, सहायक उपनिरीक्षक हरूननिाा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, रीतेश सिंह, प्रवीण भगत, महिला आरक्षक ऊषा सिंह की भूमिका सराहनीय रही। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR