सट्टे का जबरन 3 लाख 50 हजार वसूली के नाम पर लूटी कार, कोतमा थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर। कोतमा अनुभाग में महादेव सट्टा एप मामले में भााजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री संजीव जायसवाल पर धोखे से बदरा निवासी अभिलाष पांडेय को महादेव एप का सदस्य बनाते हुए उसके आईडी से सट्टा खेलकर अभिलाष पांडेय ऊपर 3 लाख 50 हजार रूपए का कर्जा डालते हुए डरा धमका कर 1 लाख 50 हजार रूपए नगद लिए जाने तथा कार क्रमांक एमपी 65 सी 5321 को लूट कर ले जाने की लिखित शिकायत कैलाश पांडेय पिता स्व. आत्माराम पांडेय निवासी बदरा द्वारा कोतमा थाना में दर्ज करवाई गई है। इतना ही नही कार लूट लिए जाने के बाद घर वालो के डर से अभिलाष ने घर ही छोडक़र भाग गया, जिसके बाद उसकी तलाश करते हुए उसे बिजुरी से पकड़ कर घर लाया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार कैलाश प्रसाद पांडेय निवासी बदरा ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज करावई की 16 अप्रैल को मेरा पुत्र अभिलाष पांडेय मेरी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 65 सी 5321 को लेकर अपने एक्सरे सेंटर स्लामगंज गया हुआ था, जिसके बाद उसका कोई पता नही चला, जिसकी पता तलाश करने पर मेरा बड़ा पुत्र शैलेन्द्र पांडेय उसे बिजुरी से ढूंढ कर घर लाया। जहां पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरी पहचान संजीव जायसवाल पिता पी.डी. जायसवाल जो कोतमा कोर्ट में वकालत करता है ने मुझे धोखे में रखकर महादेव सट्टा एप का सदस्य बनाकर मेरे नाम की आईडी से सट्टा खेलकर मेरे ऊपर 3 लाख 50 हजार का कर्जा चढ़ाते हुए उक्त पैसों की मांग करता था और उक्त एप की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था। अभिलाष पांडेय ने बताया कि 16 अप्रैल को मै अपने पिता कैलाश प्रसाद पांडेय की कार लेकर बदरा से कोतमा इस्लागंज एक्सरे पर गया था, जहां संजीव जायसवाल ने मुझे तहसील बुलाया और सट्टा का पैसा देने का दवाब बनाने लगा, जिस पर 1 लाख 50 हजार रूपए नगद दे दिए जाने तथा 2 लाख रूपए बाद में दिए जाने के लिए बोलने पर भााजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला महामंत्री संजीव जायसवाल ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए संजीव जायसवाल ने कार की चाभी लूट लिया और पूरे पैसे देने की बात कहकर कार देने की बात कही गई। जहां कार लूट लेने के बाद अभिलाष पांडेय ने घर वालो के डर के कारण घर ही छोड़ कर भाग गया था। पूरे मामले की जानकारी लगते ही अभिलाष के पिता कैलाश पांडेय द्वारा अपने पुत्र अभिलाष से जबरन महादेव सट्टा एप के सट्टे का 3 लाख 50 हजार रूपए मांग करते हुए कार जबरन लूटकर ले जाने तथा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जाने से मारने की धमकी दी गई।
इनका कहना है
महादेव सट्टे का 3 लाख 50 हजार रूपए जबरन मांगने तथा कार लूट कर ले जाने की शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें