सद्धभावना के साथ पर्व मनाने तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की गई अपील
कोतमा। चैत्र नवरात्र, रामनवमी, झूलेलाल जयंती, ईद-उल-फितर के दृष्टिगत रखते हुए कोतमा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में 9 अप्रैल को किया गया। बैठक में एसडीओपी कोतमा बी.पी. सिंह, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी, नपाध्यक्ष कोतमा अजय सराफ, नपाधिकारी कोतमा प्रदीप झरिया सहित सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी से आगामी आने वाले सभी पर्व को उत्साह, उमंग व सद्भावना के साथ मनाए जाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान आवश्यक साफ-सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता का पालन करना अनिवार्य है, जिसके लिए सभी से अपील करते हुए सौहार्दपूर्ण, परंपरा अनुरूप त्यौहार मनाने की अपील करते हुए त्यौहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी गई। बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा अन्य जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करने, जुलूस आदि की सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें