पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने सख्त निर्देश
अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम सिलपुर में 5 मई को पुलिस प्रताडऩा से 16 वर्षीय नाबालिग के आत्महत्या किए जाने के मामले में 10 मई को शोक संवेदना व्यक्त करने एवं परिवार को ढढ़ास बांधने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी. सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसरार मन्सूरी ने ग्राम सिलपुर जाने के लिए कोतमा थाना से निकले ही थे, कि इसी दौरान कोतमा थाना में पदस्थ आरक्षक मुमताज खान जो कि अपनी बाइक से थाना परिसर पहुंचा ही था, जिसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आरक्षक को परिसर में रोकते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट नही पहनने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा आरक्षक से बाइक के दस्तावेज सहित लायसेंस पूछा गया, जहां मौके पर कोई भी दस्तावेज नही होने पर आरक्षक मुमताज खान पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2 हजार 300 रूपए का चालान काटा गया।
पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर द्वारा दिए गए निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसरार खान ने जिले के समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि लोगो में यातायात के प्रति जागरूता लाने के लिए पहले पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। एडीजीपी शहडोल डी.सी. सागर ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस कर्मियों को चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने एवं बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने की अनिवार्यता के निर्देश दिए है। अगर कोई पुलिस कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों का पालन नही किया जाता है, तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। एडीजीपी ने बताया कि अगर पुलिस स्वयं यातायात नियमों का नियमानुसार पालन करेगी तो इसे देखकर लोगो में जागरूकता आएगी और उन्हे आमजन मानस भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक होगे, जिसके कारण सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होने कहा कि जन जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है जिसके लिए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी स्वयं और अपने स्टॉफ के पुलिस कर्मियों को तथा पुलिस लाईन में पदस्थ समस्त पुलिस कर्मियों यातायात नियमों का पालन करते हुए इस अभियान की शुरूआत पुलिस विभाग द्वारा की जानी चाहिए, जिससे आमजन भी इस अभियान के तहत जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें