पशु के अवैध परिवहन के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 मई को नेशनल हाईवे पटेल ढ़ाबा के पास पशुओं को अवैध तरीके से लोड़ कर बूचडख़ाना ले जाते 26 नग मवेशियों सहित ट्रक को जब्त करते हुए अज्ञात चालक, वाहन स्वामी एवं पशु व्यापारी के खिलाफ धारा 6, 6(क), 6(ख), (1), 9(1), 10, 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि 8 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि मवेशियों से भरी एक ट्रक शहडोल की ओर जा रहा है, जहां सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे में घेराबंदी कर कोतमा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0092 को रोका गया, लेकिन पुलिस को देखते हुए चालक ट्रक को लेकर भागने लगा और कुछ दूर ग्राम कोदैली स्थित पटेल ढ़ाबा के पास सडक़ के किनारे ट्रक को छोड़ कर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस उक्त ट्रक की जांच की गई,जहां ट्रक में 21 नग पड़ा वा 5 नग भैंस कुल 26 नग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जिसके बाद पुलिस ने मवेशियों सहित ट्रक को जब्त करते हुए उक्त मवेशियों को ग्राम बकेली के गौशाला को सुपुर्द किया जाकर उक्त ट्रक को थाना लाया गया तथा अज्ञात ट्रक चालक एवं वाहन स्वामी एवं पशु व्यापारी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें